नवनिर्मित कब्रिस्तान के गुम्बद को शरारती तत्वो ने तोड़ा.

नवनिर्मित कब्रिस्तान के गुम्बद को शरारती तत्वो ने तोड़ा.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वार्ड सदस्य को दिलायी गयी शपथ ।

श्रीनारद मीडिया,आर,मिश्र,पानापुर,सारण

पानापुर(सारण)थाना क्षेत्र के रसौली गांव में स्थित एक कब्रिस्तान के नवनिर्मित गुंबद को शरारती तत्वो द्वारा तोड़ दिए जाने से स्थानीय ग्रामीण आक्रोश उत्पन्न हो गया। आक्रोशित ग्रामीण थाने पहुच कर पुलिस से इस मामले में कार्रवाई करने की मांग करने लगे। बताया जा रहा रहा है कि रसौली बरवा टोला गांव में एक कब्रिस्तान है। सरकारी स्तर से पूर्व में उसकी घेराबंदी करा दी गई है।

इधर कुछ दिनों स्थानीय कब्रिस्तान कमिटी द्वारा कब्रिस्तान के मुख्य द्वार को भब्य तरीके से बनाया जा रहा है। इस दौरान मुख्य द्वार के दोनों साईड में गुंबद बनाया गया था। बीती रात कुछ शरारती तत्वो द्वारा गुंबद को तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। सुबह में स्थानीय लोगों को जब नजर पड़ी तो वे आक्रोशित हो गए एवं दर्जनो की संख्या में लोग थाने पहुचकर कार्रवाई करने की मांग करने लगे। फिलहाल पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

गत वर्ष 27 से  31 दिसंबर  तक चले पंचायत प्रतिनिधियों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शपथ से वंचित कोंध पंचायत के वार्ड तीन के वार्ड सदस्य राजू कुमार को मंगलवार को शपथ दिलायी गयी .प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने अपने कार्यालय कक्ष में उन्हें पद एवं गोपनीयता  के अलावे राज्य सरकार द्वारा शराब का सेवन नही करने की शपथ दिलायी .

मालूम हो कि 31 दिसंबर को कोंध पंचायत के निर्वाचित मुखिया ,सरपंच ,वार्ड सदस्य एवं पंच का शपथ ग्रहण कार्यक्रम निर्धारित था . वार्ड सदस्य राजू कुमार कतिपय कारणों से शपथ नही ले पाये थे जिस कारण बीडीओ ने एक पत्र निर्गत कर उन्हें 15 दिन के  अंदर शपथ लेने का आदेश दिया था अन्यथा पद समाप्त करने की बात कही थी .

Leave a Reply

error: Content is protected !!