*श्रीकाशी विश्वनाथ और संकटमोचन मंदिर के कपाट खुला, श्रद्धालुओं ने किया दर्शन, हुए निहाल*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / पिछले दो महीनों से कोरोना वायरस की दूसरी लहर को देखते हुए शहर के सभी देवालयों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए बंद कर दिए गए थे। कोरोना की दूसरी लहर के समाप्त होने और अनलॉक के शुरू होते साथ ही भक्तों के मन में बाबा विश्वनाथ और संकटमोचन भगवान हनुमान के दर्शन को लेकर का संशय बना हुआ था। यह संशय मंगलवार को ब्रह्मबेला से ख़त्म हुआ और सभी मंदिरों के कपाट आम श्रद्धालुओं के लिए मंगला आरती के बाद सुबह 7 बजे से ही खोल दिए गए। मंगलवार को श्रीकाशी विश्वनाथ में आम श्रद्धालुओं ने सोशल डिस्टेंसिंग के साथ बाबा विश्वनाथ के झांकी दर्शन किये और अपनी मनोकामना मांगी। दो महीने बाद बाबा विश्वनाथ का दर्शन कर रहे श्रद्धालु भी भक्ति भाव में सराबोर दिखे और चहुंओर हर हर महादेव का जयघोष सुनाई दिया।वहीं संकटमोचन भगवान् हनुमान का दरबार भी आम श्रद्धालुओं के लिए मंगलवार से खोल दिया गया। भक्तों की लम्बी कतार संकटमोचन के दरबार में देखी गयी। भक्त संकटमोचन का दर्शन कर निहाल होते दिखे। बता दें की कोरोना की सेकेण्ड वेव में दर्शन के लिए दोनों ही प्रमुख मंदिरों में आरटीपीसीर जांच रिपोर्ट अनिवार्य कर दी गयी थी। इसकी बाध्यता भी हटा ली गयी है।