माता रानी के दर्शन के लिए लाल और यात्रा के दौरान गुलाबी रंग का होगा ड्रेस, दर्शन के लिए होने वाली यात्रा पर की गई चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
श्रीमाता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए 10 सितंबर से आयोजित होने वाले यात्रा को लेकर ड्रेस जारी किया गया है। श्रीमाता वैष्णो देवी दर्शन समिति सीवान की बैठक हुई। इसमें यात्रा तथा दर्शन के लिए ड्रेस को लेकर चर्चा की गई। यात्रा और दर्शन के लिए सभी श्रद्धालुओं के बीच एकरूपता दिखे। इसके लिए एक ही रंग का ड्रेस रहेगा। समिति के संयोजक मिथिलेश कुमार सिंह, संरक्षक अरविंद कुमार पांडेय, विकास कुमार सिंह उर्फ जिशु बाबू, अध्यक्ष डॉ. केपी सिंह ने बताया कि प्रत्येक साल यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को एक ही ड्रेस में दर्शन करने की परंपरा चली आ रही है। आठवीं साल होने वाली इस यात्रा के दौरान माता रानी के दर्शन के लिए लाल रंग का कुर्ता श्रद्धालु पहनेंगे। इस साल यात्रा के दौरान ट्रेन में भी एकरूपता लाने के लिए तथा श्रद्धालुओं के पहचान के लिए ड्रेस लागू किया गया है। यात्रा शुरू होने के दिन ट्रेन में श्रद्धालु गुलाबी कलर का शर्ट पहनेंगे। यात्रा के दौरान जिले के विभिन्न प्रखंडों तथा गांव से श्रद्धालु शामिल होंगे। इसलिए ड्रेस कोड से भी श्रद्धालु आसानी से एक दूसरे को पहचान सकेंगे। पॉकेट पर समिति और मातारानी का लोगो भी लगा रहेगा। समिति के सभी सदस्यों को दर्शन और यात्रा के दौरान एक ही कलर के ड्रेस में होने के कारण माहौल पूरी तरह से भक्तिमय हो जाता है। बैठक में यात्रा को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में यात्रा प्रभारी अभिषेक सोलंकी, मुन्ना कुमार सिंह, जेपी यादव, अनूप कुमार, सूरज प्रकाश सिंह, मुन्ना साह, अभिषेक आर्यन आदि मौजूद थे।
यह भी पढे
BMP जवान की हत्या, जंगल में मिली लाश.
प्यार में सिरफिरे आशिक ने घर में घुसकर युवती के गाल को ब्लेड से गोदा.
सात साल की बच्ची से ननिहाल में गैंगरेप, नाना-मामा अरेस्ट, ममेरा भाई भी धरा गया.