चुनाव प्रचार में जा रहे रसूलपुर की मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर व देवर को मारी गोली, ड्राइवर की मौत
विरोध में घंटों सड़क जाम और आगजनी
सागर कुमार,रसूलपूर,सारण(बिहार)
रसूलपुर।सारण जिले के एकमा प्रखंड की रसूलपुर थाने के रसूलपुर पंचायत की एक महिला मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर को अपराधियों ने मंगलवार की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी।प्रत्याशी के देवर व्यावसायी मनोज प्रसाद को भी गोली लगी जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये जिनका इलाज एकमा के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है।घटना के विरोध में घंटों छपरा सिवान एन एच 537 सड़क जाम रहा।
दोपहर बाद सारण के एसपी संतोष कुमार पहुंच प्रदर्शन कारियों को 24 घंटे के भीतर अपराधियों को पकड़ लेने का आश्वासन मिला तब जाम हटा।घटना के संबंध में बताया जा रहा है किछपरा सिवान एनएच 537 पर अवस्थित रसूलपुर पंचायत में प्रचार प्रसार में निकली महिला मुखिया प्रत्याशी व महारागंज सिवान के जदयू के पूर्व विधायक की बहन रीता देवी के गाड़ी के काफिले पर हथियारों से लैस अपराधियों ने हमला कर दिया जिसमें मुखिया प्रत्याशी के चालक 25 वर्षीय रीतेश सिंह पटेल उर्फ मारूति की मौके पर ही मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की सुबह नौ बजे महिला आरक्षित रसूलपुर पंचायत की मुखिया उम्मीदवार और प्रसिद्ध आलू व्यावसायी मिथिलेश प्रसाद की पत्नी रीता देवी को रसूलपुर गांव में एक मिटिंग वाले जगह पर पहुंचाने के बाद दूसरी टीप में उनके देवर मनोज प्रसाद कुछ महिला समर्थकों के साथ रसूलपुर गांव में चुनाव प्रचार में जा रहे थे कि रसूलपुर चट्टी पर ही चैनपुर रोड में बाइक पर सवार कुछ अपराधियों ने गाड़ी रूकवाई तडा़तड़ गोली बारी शुरू कर दी और फरार हो गये।घटना में चालक रीतेश की तत्काल मौत हो गई और घायल मनोज को इलाज के लिए एकमा भेज दिया गया।
घटना स्थल पर पहुंचे महाराजगंज सिवान के पूर्व जदयू विधायक हेमनारायण साह ने कहा कि मेरी बहन व दोनों बहनोई अपराधियों के निशाने पर थे।घटना की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।उधर मृत चालक रीतेश के गांव परसागढ़ और नौनिहाल रसूलपुर में मातम पसर गया है।मृत रितेश के मामा मुन्ना पटेल और अजय पटेल ने बताया कि वह बहुत ही होनहार अविवाहित युवक था।