Breaking

बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्‍कार से मचा कोहराम

बकरी को बचाने में बाइक से गिरकर चालक की मौत, परिजनों की चित्‍कार से मचा कोहराम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

* गांव में बकरी को बचाने में नाद से लगी थी माथे पर गंभीर चोट

* ससुराल में रहकर करता था राजमिस्त्री के साथ मजदूरी

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के कुड़ियापुर गांव में सोमवार की दोपहर बकरी को बचाने के चक्कर में बाइक चालक लड़खड़ाते हुए मवेशी को चारा खिलाने हेतु रखे नाद से टकरा गया।जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।आनन-फानन में परिजनों ने उसे इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया में भर्ती कराया।जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसके माथे पर गंभीर चोट लगने के कारण उसे बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया।जहां सदर अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी परवेज अख्तर की देखरेख में सदर अस्पताल में तैनात चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर रजनीकांत के द्वारा इलाज शुरू किया गया की इसी बीच घायल युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक की पहचान सत्येंद्र कुमार साह(28 वर्ष) के रूप में की गई है। जो अपने ससुराल में रह कर राजमिस्त्री के साथ मजदूरी करने का काम करता था।मृतक के साला देवराज साह ने बताया कि मृतक गांव में हीं बाइक चला रहे थे की तब तक सामने एक बकरी आ गई।जिसको बचाने को लेकर वे नाद में अनियंत्रित होकर ठोकर मार दिए।जिससे उनके माथे पर गंभीर चोट लग गई और उन्हें घायल अवस्था में आनन-फानन में इलाज हेतु स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़हरिया भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत को गंभीर देखते हुए सीवान रेफर किया गया था। मौत के बाद मृतक की पत्नी विमला देवी का रोते-रोते बुरा हाल हो चुका है। परिजनों के हृदय विदारक चीत्कार से पूरे सीवान हॉस्पिटल का माहौल मातमी हो गया। मृतक को दो छोटी-छोटी बच्चियां हैं। मृतक के दो पुत्रियों में क्रमशः सुहानी कुमारी तीन वर्ष तथा रीतिका कुमारी डेढ़ वर्ष की है।उधर मौत के बाद वरिष्ठ पत्रकार सह समाजसेवी परवेज अख्तर के द्वारा इस घटना की सूचना नगर थाना पुलिस और बड़हरिया थाना पुलिस को दे दी गई है। टाउन थाना की पुलिस परिजनों का बयान दर्ज करने हॉस्पिटल पहुंचती,इसके पूर्व ही परिजन शव लेकर अपने घर चले गये।

यह भी पढ़े

जेल में बंद विनोद झा हत्याकांड के आरोपी मिंटू की मौत.

ई रिक्शा चालक की गोली मारकर हत्या, बोरी में भरकर लाश को जंगल में फेंका.

बिहार में डूबने से 6 की मौत,एक ही परिवार के 3 किशोर डूबे, बेतिया में डूबने से वृद्ध समेत 3 की गई जान.

Leave a Reply

error: Content is protected !!