भगवानपुर हाट अंचलाधिकारी के वाहन चालक को तीन वर्ष से नहीं मिला परिश्रमिक ‚परिवार भुखमरी के कगार पर
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट अंचल पदाधिकारी के सरकारी गाड़ी के चालक का समय पर मानदेय नहीं मिलने से उनके परिवार भुखमरी के कगार पर पहुच गए है। भगवानपुर सीओ के सरकारी गाड़ी के चालक बीरेंद्र प्रसाद ने बताया कि बीते तीन वर्ष से उन्हें तथा जिले के कई अंचल के सरकारी गाड़ी के चालकों को विगत तीन वर्ष से मानदेय नहीं मिल रहा है ।उन्होंने ने बताया कि सरकार के द्वारा प्रतिदिन 365 रुपया के दर से परिश्रमिक मिलना तय है लेकिन बीते तीन वर्ष से परिश्रमिक नहीं मिलने से परिवार की स्थिति खराब हो गई है। उन्होंने कहा कि मजदूरी नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। इस संबंध में सी ओ रणधीर कुमार ने कहा कि तीन वर्ष से चालक का पारिश्रमिक भुगतान नहीं होने का कारण पता कर भुगतान कराने के
दिशा में उचित करवाई करेगें ।
यह भी पढ़े
मोदी पहले भारतीय प्रधानमंत्री होंगे जो संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की करेंगे अध्यक्षता.
दुनिया की आधी आबादी को नसीब नहीं सुरक्षित शौचालय,क्यों?
सिधवलिया प्रखण्ड के विभिन्न शिवालयों में दूसरी सोमवारी को श्रद्धालुओं ने किया जलाभिषेक