पचरुखी पुलिस जीप का ड्राइवर शराब के नशे में चला  रहा था गाड़ी, बाइक में मारा टक्कर गया जेल 

 

पचरुखी पुलिस जीप का ड्राइवर शराब के नशे में चला  रहा था गाड़ी,

बाइक में मारा टक्कर गया जेल

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

सीवान जिले के पचरुखी थाना  पुलिस के जीप  ड्राइवर  शराबी निकला। इसका खुलासा  पिछले शनिवार की शाम   नशे की हालत में जीप चलाते हुए इस शराबी ड्राइवर ने बाइक से कहीं जा रहे पिता-पुत्र को टक्‍कर मार दी!   शराब का शौकीन यह ड्राइवर पीकर ही पुलिस की जीप चलाया करता था और उसमें बैठकर पुलिस के अफसर शराबियों को पकड़ने निकलते थे। । इस हादसे के बाद आसपास के लोगों ने पुलिस जीप के चालक को घेर लिया तो पता चला कि वह जमकर शराब पिये हुए है। इसके बाद हंगामा शुरू हुआ तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया।

 

बताया जाता है कि शनिवार की शाम पुलिस की जीप को लेकर ओपी में तैनात सरकारी चालक मुरारी पांडेय सिवान से तरवारा की तरफ जा रहा था। इसी क्रम में माहपुर के समीप लड्डन मियां और उनके पुत्र को चालक ने अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। जहां घायलों को स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया।  वहीं ड्राइवर को मौके पर पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।

 

घायल लड्डन मिया के आवेदन पर लापरवाही बरतने के कारण ड्राइवर को नामजद आरोपी बनाया गया है। सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम ने बताया कि ड्राइवर जीबी नगर थाना क्षेत्र के नरहट निवासी मुरारी पांडेय को नशे की हालत में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। वही घायलों की इलाज चल रहा है।

 

बिहार में शराब धंधेबाजों की पुलिस से साठगांठ की कहानियां अब पुरानी पड़ने लगी हैं। सरकार दावा करती है कि शराब के धंधे को प्रश्रय देने वाले पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होगी और कार्रवाई होती भी है। इसके बावजूद भी ऐसा केवल तभी होता है, जब आम लोगों की वजह से मामला पकड़ा जाता है। शायद ही पुलिस ने खुद अपने किसी साथी को शराब से जुड़े मामले में गिरफ्तार किया हो।

 

यह भी पढ़े 

नौकरी का झांसा देकर युवती से रेप में आरोपी गिरफ्तार

कोरोना के इलाज लिए लखनऊ न जाने पर अड़े आजम, सीतापुर में ही कराएंगे इलाज

प्रधान बनने के लिए तोड़ा ब्रह्मचर्य, बिना मुहूर्त की किया शादी, परिणाम आने के बाद जाने क्या हुआ

क्या राष्ट्रीय राजनीति में ममता बनर्जी का कद बढ़ेगा?

फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में पत्रकारों को भी लगेगा कोविड-19 का टीका

सौम्य राजनीतिज्ञ, उद्भट विद्वान, गंभीर साहित्यकार, संस्कार निर्माता आचार्य विष्णुकांत शास्त्री को सादर नमन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!