वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के पटना‚ औरंगाबाद में निगरानी विभाग की आर्थिक अपराध इकाई ने की छापेमारी
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क‚ पटना :
निगरानी विभाग की आर्थिक अपराध इकाई ने आज फिर एक भ्रष्टाचारी के घर छापेमारी की है।भ्रष्टाचारी एक थानेदार है जिसके ठिकानों पर छापेमारी में अवैध संपत्ति का पता चला है। इसके यहाँ से पटना के रूपसपुर में एक आलीशान फ्लैट के अलावे इक्कीस लाख रुपये नकद और लगभग ग्यारह लाख रुपए के गहने एवं जमीन एवं बैंक के कई कागजात मिले हैं।
भ्रष्टाचारी थानेदार पर शराब माफियाओं से मिलीभगत की शिकायत मिली थी।इस शिकायत की जांच में सांठगांठ की बात प्रमाणित होने पर वैशाली के थानाध्यक्ष संजय कुमार के पटना स्थित रूपसपुर स्थित फ्लैट, औरंगाबाद स्थित पैतृक आवास और वैशाली थाना व आवास की तलाशी ली गई ।आर्थिक अपराध इकाई ने बताया है कि थानेदार के काफी भ्रष्ट होने की जानकारी मिल रही थी। 2009 से सेवा में आने के बाद कई जिलों में नौकरी की।
अवैध कमाई से ठाट – बाट की जिंदगी जी रहा था। इसने अपनी पत्नी के नाम से पटना के रूपसपुर में 36 लाख रुपए में फ्लैट खरीदा था। इसके अलावे रजिस्ट्रेशन पर भी लाखों रुपए खर्च किए थे । पति पत्नी के नाम से स्टेट बैंक और एचडीएफसी बैंक में तीन खाता का पता चला है, जिसमें काफी रुपया जमा है। वहीं काफी ट्रांजैक्शन भी हुआ है। पत्नी के नाम से वित्तीय संस्थानों एवं बैंकों में काफी अधिक निवेश की जानकारी मिली है।
थानेदार ने करीब तेरह लाख रुपए में एक स्कॉर्पियो भी खरीदा है। इस के कागजात मिले हैं। आर्थिक अपराध इकाई ने थानेदार संजय कुमार का कुल आय करीब 84 लाख आंकी है। इन पर आय से 81 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का केस दर्ज किया गया है। पटना स्थित फ्लैट की तलाशी में इक्कीस लाख नगद और करीब ग्यारह लाख रुपए के गहने व KIYA गाड़ी मिली है।फ्लैट के साज-सज्जा पर भी काफी पैसा बहाया गया है।
यह भी पढ़े
पुलिस-पत्रकार की टीम ने जनप्रतिनिधि टीम को नौ रनों से हराया
बीजेपी नेता ने यूपी में योगी की सरकार की वापसी का किया दावा
पैक्स प्रबंधकों को सरकारी कर्मी घोषित करने की मांग
टीचर्स ऑफ बिहार के द्वारा आयोजित पठन-प्रवाह प्रतियोगिता में शामिल बच्चों का परिणाम हुआ प्रकाशित