औरंगाबाद के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के घर आर्थिक अपराध इकाई ने मारा छापा

 

औरंगाबाद के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक के घर आर्थिक अपराध इकाई ने मारा छापा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,राकेश सिंह, स्‍टेट डेस्‍क:

 

भ्रष्ट अधिकारियों पर बिहार में सरकार लगातार की जा रही कारवाई की कड़ी में मंगलवार को आर्थिक अपराध इकाई पटना की विशेष टीम ने औरंगाबाद के जिला कल्याण कार्यालय के प्रधान लिपिक अमरेश राम के रामपुर स्थित पैतृक आवास समेत तीन ठिकानो पर एक साथ छापेमारी की।

अमरेश राम पर आरोप है कि अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग करते हुए उन्होनें आय के ज्ञात एवं वैध श्रोतों से काफी अधिक परिसम्पत्तियाँ अर्जित की है।आर्थिक अपराध इकाई सूत्रों के मुताबिक सत्यापन के क्रम में अमरेश राम द्वारा आय के ज्ञात वैध श्रोत से अधिक परिसम्पत्ति अर्जित किये जाने के तथ्य की पुष्टि होने पर उनके विरूद्ध भादवि की धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1)(बी), भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 के तहत 7 मार्च को आर्थिक अपराध थाना कांड संख्या-13/2022 दर्ज कर अनुसंधान आरंभ किया गया।

अनुसंधान की कड़ी में ही आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा मंगलवार को श्री राम के जम्होर थाना के रामपुर स्थित पैतृक घर, औरंगाबाद शहर के वार्ड नंबर-13, ब्रहस्थान, मिडिल स्कूल के नजदीक, मिनीबीघा स्थित मकान एवं जिला कल्याण कार्यालय, कलेक्ट्रेट, औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में एक साथ छापेमारी की जा रही है। अभी इस मामले में विस्तृत जानकारी आनी शेष है।

यह भी पढ़े

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सद्भावना दौड़ में  शामिल हुई सैकड़ों महिला प्रतिभागी 

भोजपुरी कला यात्रा, सर्जना परिवार के ओर से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के बहुत बहुत शुभकामना बा

लड़कियों को अपने जीवन का अधिकार लेने की स्वतंत्रता:जिप सदस्य उमेश पासवान

LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत जहानाबाद में युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित

Leave a Reply

error: Content is protected !!