आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोन मेला का आयोजन.

आजादी का अमृत महोत्सव के तहत लोन मेला का आयोजन.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्‍क

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास संस्थान (एमएसएमई), भारत सरकार, पटना एवं इंडियन बैंक अंचल कार्यालय द्वारा संयुक्त रूप से दिनांक 29 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:30 बजे से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत एक लोन मेला (वित्तीय सहायता कार्यक्रम) का आयोजन पटना में किया जा रहा है।

एमएसएमई पटना के निदेशक (आईईडीएस) प्रदीप कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम में उद्योग विभाग, बिहार सरकार, बिहार उद्योग संघ, पटना, लघु उद्योग भारती, बिहार क्षेत्र, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, पटना, बिहार महिला उद्योग संघ, पटना, पाटलिपुत्र उद्योग संघ, पटना, सीआईआई, बिहार क्षेत्र, दलित इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़, बिहार क्षेत्र, एवं राज्य स्थित अन्य उद्योग संघों की भी सहभागिता रहेगी।

उन्होंने बताया कि लोन मेला कार्यक्रम में इंडियन बैंक के अंचल कार्यालय द्वारा लगभग 20 करोड़ रूपए के स्वीकृति पत्र भी वितरित की जाएगी। इस कार्यक्रम में बायो-कम्पोस्टेबल प्लास्टिक, राइस मिल, रेडीमेड गार्मेंट्स, इंजीनियरिंग, कन्स्ट्रकशन, फूड प्रोसेसिंग, चमड़ा इत्यादि के क्षेत्र के उद्यमी भाग लेगें। लोन मेला (वित्तीय सहायता कार्यक्रम) कार्यक्रम का उद्देश्य उद्यमियों को वित्तीय साक्षरता, सरल रूप से वित्तीय सहायता की उपलब्धता एवं वित्तीय खाते का सही रख-रखाव के संबंध में जागरूक करना है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!