बिहार में शिक्षा विभाग के पास 1.90 लाख ट्रांसफर के आवेदन आए है
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार के लाखों शिक्षकों को शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने ट्रांसफर को लेकर अपडेट दिया है. सीपीआई विधायक सूर्यकांत पासवान ने जब शिक्षा विभाग से ट्रांसफर नीति को लेकर सवाल उठाया तो जवाब में उन्होंने कहा कि बिहार में 1.90 लाख शिक्षकों का तबादला जल्द किया जाएगा. मंत्री ने अगले दो महीने के भीतर ट्रांसफर के लिए आए सभी आवेदनों की स्क्रूटनी करने का दावा किया. इसके बाद वैकेंसी के हिसाब से स्कूलों में शिक्षकों की पोस्टिंग की जाएगी.
सूर्यकांत पासवान ने की थी ये मांग
बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दौरान महागठबंधन में शामिल सीपीआई के एमएलए सूर्यकांत पासवान ने बिहार सरकार से सवाल पूछकर शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पर अपडेट देने की मांग की. विधानसभा में पासवान ने कहा कि कुछ महीने पहले बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों ने तबादले का आवेदन दिया था. सरकार को बताना चाहिए कि कब तक शिक्षकों को अपने होम डिस्ट्रिक्ट में ट्रांसफर करने का लक्ष्य रखती है?
शिक्षा मंत्री ने बताया किस आधार पर होगा ट्रांसफर
सूर्यकांत पासवान के सवाल पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि विभाग ने पिछले दिनों गंभीर रोगों से ग्रस्त 40 से ज्यादा शिक्षकों का ट्रांसफर किया गया है. इन शिक्षकों की जो मांग थी उसे पूरी की गई. फिलहाल शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग के 1 लाख 90 हजार आवेदन सरकार के पास आए हैं. शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि स्क्रूटनी के बाद टीचर जिस जिले में जाना चाहेंगे, उन्हें वहां पोस्टिंग दी जाएगी. लेकिन सबसे पहले यह देखा जायेगा कि कहां कितनी वैकेंसी है. नियम के मुताबिक शिक्षकों से आवेदन में पोस्टिंग की 10 जगहों के विकल्प मांगे गए. मंत्री ने बताया कि शिक्षा विभाग का सॉफ्टवेयर लगभग तैयार हो गया है.जल्द की ट्रांसफर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
कैंसर पीड़ित शिक्षकों के लिए प्राथमिकता
शिक्षा विभाग ने कैंसर पीड़ित 400 नियोजित शिक्षकों के तबादले के आवेदनों की स्क्रूटिनी भी शुरू कर दी है। विभाग ने सभी शिक्षकों के आवेदनों को अलग-अलग श्रेणियों में बांटा है, और सबसे पहले कैंसर पीड़ित और असाध्य रोगों से जूझ रहे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जा रही है।
1.90 लाख शिक्षकों ने दिया तबादले का आवेदन
बिहार में कुल 1 लाख 90 हजार शिक्षक तबादले के लिए आवेदन कर चुके हैं। इन सभी आवेदनों की स्क्रूटिनी चरणवार की जा रही है। अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ ने बताया कि सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिक्षकों को विद्यालय आवंटित किए जा रहे हैं। हालांकि, शुरुआत में कुछ समस्याएं आईं, लेकिन जल्द ही प्रक्रिया तेज की जाएगी।
शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया तेजी
बिहार में शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, और दूसरे चरण में 180 शिक्षकों का ट्रांसफर किया जाएगा। कैंसर पीड़ित और गंभीर बीमारियों से जूझ रहे शिक्षकों को प्राथमिकता दी जा रही है, ताकि उन्हें राहत मिल सके।
- यह भी पढ़े………..
- ट्रक के धक्के से बाइक पर सवार मां की मौट बेटा घायल
- बिहार के कुछ जिलों में बारिश होने का पूर्वानुमान है
- महावीरी विजयहाता में सीवान सांसद ने बच्चों को किया संबोधित