शिक्षा पदाधिकारी ने वृक्षा रोपण कर सभी को वृक्ष लगाकर पर्यावरण सुरक्षा की गुहार लगाई।
श्रीनारद मीडिया,पंकज मिश्र,अमनौर,सारण
पर्यावरण सुरक्षा को लेकर बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के बिभिन्न बिद्यालयो में शिक्षकों व छात्रों ने बिद्यालय परिसर में बृक्षा रोपण किया।बुधवार को पृथ्वी दिवस के अवसर पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विश्वनाथ मिश्रा ने बीआरसी परिसर में सागवान का वृक्ष लगाकर वृक्षा रोपण किया।इन्होंने कहा कि जल जीवन हरियाली से ही पृथ्वी को सुरक्षित रखा जा सकता है।
आज के समय मे लोग धड़ल्ले से वृक्ष को काट रहे है,जिससे पर्यावरण असुरक्षित है।पृथ्वी से हरियाली खत्म हो रही है।सभी शिक्षकों से आग्रह किया कि नर्सरी से पौधा लेकर बिद्यालय परिसर में वृक्षा रोपण करे,बच्चों को जल जीवन हरियाली के सम्बंध में परिचर्चा कर इसकी संगरक्षण के लिए प्रेरित करे।इस मौके पर रविन्द्र सिंह,अनिल सिंह,उमेश साह,नीरज शर्मा,रश्मि कुमारी नाजिर हुसैन,शामिल थे।
- यह भी पढ़े…….
- नीतीश कैबिनेट का होगा विस्तार, ये होगी मंत्रियों की लिस्ट
- क्या आज अनेक ‘राष्ट्रीय समस्याएं’ विभाजन की देन हैं?
- जो इतिहास से सबक नहीं लेते वे उसे दोहराने के लिए अभिशप्त होते हैं,कैसे?
- कौन होगा नेता प्रतिपक्ष, चेहरा तलाश रही भाजपा