बिहार में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर अभी भी बना हुआ है

बिहार में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर अभी भी बना हुआ है

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

बिहार में चक्रवाती तूफान ‘डाना’ का असर अभी भी बना हुआ है. यही वजह है कि 20 जिलों में अगले 48 घंटों में बारिश होने की संभावना है. ओडिशा में बने कम दबाव के क्षेत्र के कारण बिहार में पुरवा हवा चल रही है. इस वजह से अगले 2 से 3 दिनों तक अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हो सकती है. हालांकि, यह वृद्धि सामान्य तापमान के आसपास ही रहेगी. बिहार में अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है.

मौसम विभाग का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार ‘डाना’ अब कमजोर पड़ गया है, लेकिन इसके कारण पुरवा हवा चलने से 31 अक्टूबर तक तापमान में गिरावट नहीं आएगी. दीपावली के बाद ही न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी आने की उम्मीद है. इस बीच 20 जिलों में अगले 48 घंटे के दौरान घने बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने पटना, गया, नालंदा, शेखपुरा, नवादा, जहानाबाद, बेगूसराय, लखीसराय, भागलपुर, बांका, जमुई, मुंगेर, खगड़िया, बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में बारिश की संभावना जतायी गयी है.

अब बिहार में ठंड ने मारी एंट्री

पिछले तीन दिनों से समुद्री चक्रवातीय वर्षा एवं हवा के कारण वातावरण में पर्याप्त ठंड व्याप्त है. रात में ठंड महसूस होने लगी है. बीमार लोगों के अलावा छोटे बच्चों, बुजुर्गों की तकलीफ बढ़ गई है. सोमवार की सुबह आठ बजे से शाम तक रूक-रूककर रिमझिम ओश आसमान से गिरती रही. पूरे दिन आसमान बादलों से ढका रहा. हवा के झोंकों एवं आंशिक वर्षा ने ठंड की दस्तक मानों करा दी है. बिहार में कई जगहों पर कीचड़ व गंदगी हो गई है. इससे बाजार करने निकले लोगों को दिक्कत हुई.

इन जगहों पर वज्रपात, मेघ गर्जन और कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है। इस दौरान पुरवा के प्रवाह से नमी युक्त वातावरण बनने के साथ न्यूनतम तापमान में वृद्धि की संभावना है।
पटना समेत बक्सर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल, भोजपुर, नालंदा, जहानाबाद, नवादा, लखीसराय, बेगूसराय, खगड़िया, मुंगेर, भोजपुर, बांका व जमुई में आंधी पानी को लेकर चेतावनी जारी की गई है। पुरवा के प्रवाह से पटना सहित 13 जिलों के अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 33.0 डिग्री सेल्सियस जबकि 36.8 डिग्री सेल्सियस के साथ सीतामढ़ी (पुपरी) में सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। राजधानी समेत आसपास इलाकों में बादलों की आवाजाही बने होने से मौसम सामान्य बना रहा.

Leave a Reply

error: Content is protected !!