बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव

बालाजी के भक्तों पर नहीं दिखा लड्डू विवाद का प्रभाव

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुझे अफसोस है कि इस घोटना को मैं रोक नहीं सका: पवन कल्याण

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू विवाद पर आंध्र प्रदेश समेत पूरे देश में सियासी घमासान मचा है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के दो दिग्गज प्रकाश राज और अभिनेता से राजनेता बने पवन कल्याण भी इस मुद्दे पर आमने-सामने हो चुके हैं। मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है।

तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के पूर्व अध्यक्ष वाईवी सुब्बा रेड्डी ने एक स्वतंत्र समिति से जांच की मांग भी की। मगर इस विवाद का श्रद्धालुओं पर खास असर नहीं दिख रहा है। उनका कहना है कि लड्डू विवाद अब बीती बात हो गई है। तिरुपति मंदिर में लड्डू की बिक्री पहले की तरह जारी है। मंदिर में रोजाना औसतन 3.50 लाख लड्डू की बिक्री होती है। चार दिनों में 14 लाख से अधिक लड्डू बिक चुके हैं।

तारीख
कितने लड्डू बिके
19 सितंबर 3.59 लाख
20 सितंबर 3.17 लाख
21 सितंबर 3.67 लाख
22 सितंबर 3.60 लाख

क्यों खास है तिरुपति का प्रसाद?

आंध्र प्रदेश स्थित विश्व प्रसिद्ध तिरुपति बालाजी मंदिर में रोजाना देश-दुनिया से हजारों श्रद्धालु भगवान वेंकटेश के दर्शन को आते हैं। यहां के प्रसादम का अपना धार्मिक महत्व है। भक्त अक्सर यहां से प्रसाद खरीद कर अपने साथ ले जाते हैं। लड्डू को बादाम, किशमिश, काजू, बंगाली चना, चीनी और गाय के घी से तैयार किया जाता है।

चंद्रबाबू नायडू ने लगाया था आरोप

तिरुपति बालाजी मंदिर के लड्डू में पशु चर्बी होने का आरोप आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लगाया था। उन्होंने पिछली वाईएसआरसीपी सरकार पर निशाना भी साधा था। प्रदेश सरकार ने मामले की जांच कराई और लैब रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि होने की बात कही।

चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि पूर्व सीएम जगन मोहन रेड्डी ने लड्डू में घटिया सामग्री और पशु वसा के इस्तेमाल की इजाजत दी थी। उन्होंने आगे यह भी कहा कि अब शुद्ध घी का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि जगन मोहन रेड्डी ने नायडू पर राजनीति करने का आरोप लगाया।

मुझे अफसोस है कि इस घोटना को मैं रोक नहीं सका: पवन कल्याण

तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में जानवर की चर्बी मिला घी सप्लाई करने मामले पर सियासी बयानबाजी भी खूब हो रही है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और एक्टर पवन कल्याण ने फैसला किया है कि प्रसाद के साथ हुए छेड़छाड़ को लेकर वो 11 दिवसीय प्रायश्चित करेंगें।  उन्होंने कहा है कि उन्हें अफसोस है कि वो इस तरह की घटना को रोक नहीं सके।

वेंकटेश मंदिर जाकर माफी मांगेंगे पवन कल्याण

वहीं, आज सुबह विजयवाड़ा स्थित दुर्गा मल्लेश्वर स्वामी मंदिर में पवन कल्याण ने झाड़ू लगाया। बता दें कि पवन कल्याण 1 अक्टूबर तक प्रायश्चित करेंगे। इसके बाद वो भगवान वेंकटेश मंदिर जाकर भगवान से क्षमा मांगेंगे।

सीएम नायडू ने पूर्ववर्ती सरकार पर लगाया आरोप

बता दें कि कुछ दिनों पहले सीएम चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया था कि पूर्ववर्ती जगन मोहन रेड्डी सरकार के दौरान तिरुपति मंदिर में घटिया किस्म का घी इस्तेमाल होता था। लड्डुओं में जानवरों की चर्बी सहित कई दूषित सामग्री का इस्तेमाल किया जाता था।

Leave a Reply

error: Content is protected !!