डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम अमन सेना द्वारा वसीम रिज़वी का पुतला दहन किया गया
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार):
छपरा के सामाजिक संस्था डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम राष्ट्रीय शांति अमन सेना एंव सारण इमाम काउंसिल के संयुक्त तत्त्वावधान में शहर के नगरपालिका चौक पर प्रसिद्ध इस्लामी जलसा एनाउंसर सह भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार प्रदेश प्रवक्ता हाफ़िज़ साहेब रज़ा ख़ान छपरवी के नेतृत्व में हिन्दू-मुस्लिम सिक्ख ईसाई समाज के बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में वसीम रिज़वी का पुतला दहन किया गया,श्री छपरवी ने बताया कि वसीम रिज़वी जो पूर्व में उतर प्रदेश शिया वक़्फ बोर्ड का चेयरमैन रह चुका है और बहुत सारे गबन के भी आरोप सिद्ध हुएं हैं सीबीआई जाँच भी स्वीकृति हो गई है इसी वजह से बौखलाहट में आकर के शांति एंव सद्भावना की प्रतीक पवित्र धर्मग्रंथ क़ुरआन शरीफ के ख़िलाफ़ अनगिनत गतिविधियां कर रहा है जो कि घोर निंदनीय है,संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता विधि मण्डल छपरा श्री सियाराम सिंह ने कहा कि इस तरह की अनर्गल बातें कर के देश में दंगा फसाद फैलाने की पूर्ण साज़िश हो रही है ये देश व समाज के लिए ख़तरा है, संस्थापक अध्यक्ष डॉ. तशफ्फी हुसैन शाहेदीन ने कहा कि हमेशा से अमन सेना का लक्ष्य रहा है कि समाज मे वैमनस्यता और भेदभाव को ख़त्म कर के अमन क़ायम किया जाए शैतान मगर वसीम रिज़वी जैसे लोग देश को दंगो की आग में धकेलना चाहतें हैं ये हम भारतीय स्वीकार नहीं करेंगे।इस अवसर पर सारण इमाम काउंसिल के अध्यक्ष हाफ़िज़ आफ़ताब रज़वी,अरशी आज़म,राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता मंटू तिवारी, महफ़ूज़ ख़ान, महासचिव अमन सेना शहादत राईन,संजर ख़ान, शाहिद रज़ा ख़ान, सरदार राजू सिंह, अखिलेश दुबे,अजय शर्मा, सरदार राजू सिंह अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा, आदित्य अग्रवाल, संजय कुमार युवा राजद उपाध्यक्ष, क़ारी अब्दुल हक़, सफ़दर ख़ान, मो.फैसल,जावेद,सत्येंद्र यादव,अफरोज़ राईन समेत सैंकड़ों लोग मौजुद रहें।
यह भी पढ़े
नवादा के मुखिया ने अपने विकास कार्यो के बदौलत आमलोगों का लोकप्रिय बन मिसाल पेश किया
झारखण्ड के हजारीबाग में दरवाजा खोलने में देर हुई तो पत्नी को पीट-पीटकर मार डाला.
बिहार में किशोर को कोर्ट ने क्यों रिहा किया?
बिहार में भाजपा विधायक ने कहा,’का पर करुं श्रृंगार जब पिया मोरे आंधर’.
बिहार के आरा में बेलगाम हुए अपराधी, 24 घंटे में तीन लोगों को मारी गोली.
बिहार में सिपाही भर्ती की परीक्षा देने निकली युवती की दुष्कर्म के बाद हत्या, तनाव
सीवान शुक्ल टोली हनुमान मंदिर में चोरी‚ समान हुआ बरामद