ग्रामीण छात्रों के लिए संस्था का प्रयास सराहनीय है- सिग्रीवाल
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर(सारण)
ग्रामीण परिवेश के छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए इस संस्था का प्रयास सराहनीय है .उक्त बातें महराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने प्रखंड के मोरिया गांव स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल के प्रांगण में बनारसी ठाकुर वेलफेयर एवं एजुकेशनल ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय बनारसी ठाकुर के तृतीय पूण्य स्मृति समारोह के दौरान कही .
इससे पहले श्री सिग्रीवाल ने स्वर्गीय बनारसी ठाकुर की आदमकद प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्होंने भावभीनी श्रद्धांजलि दी .उन्होंने कहा कि समाज के कमजोर छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्गीय ठाकुर द्वारा स्थापित यह संस्था मील का पत्थर साबित होगा .
उन्होंने कहा कि जो सपना स्वर्गीय ठाकुर ने संजोया था वह सभी के लिए अनुकरणीय है . इस मौके पर ट्रस्ट के सौजन्य ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया था जहां चिकित्सकों द्वारा सैकड़ो लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं मुफ्त दवा का वितरण किया गया .
इस मौके पर जिला पार्षद रत्नेश कुमार भाष्कर ,भाजपा नेता संजय सिंह,शंभुनाथ ,अमरनाथ सिंह ,रामज्ञास चौरसिया ,कुंदन सिंह ,पूर्व मुखिया सभापति राय ,अनिल मांझी ,मुखिया प्रतिनिधि ललन फकीर ,डॉ. पी एन ओझा,ए के सरन, शोभा सिंह ,रंजन चौरसिया ,घनश्याम कुमार ठाकुर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे .
यह भी पढ़े
LetsInspireBihar अभियान के अंतर्गत युवा संवाद का क्रम पुनः गतिमान है !
रघुनाथपुर में गंदगी का है भरमार.शिवमन्दिर तालाब,रेफ़रल अस्पताल परिसर,प्रखण्ड परिसर वगैरह
15 फरवरी ? सुप्रसिद्ध कवयित्री ‘सुभद्रा कुमारी चौहान’ की पुण्यतिथि पर विशेष?