मशरक प्रखंड में निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए सीओ और थानाध्यक्ष को चुनाव प्रेक्षक ने किया सम्मानित.
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा,मशरख,सारण.
मशरक प्रखंड क्षेत्र के 15 पंचायतों में शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से पंचायत चुनाव सम्पन्न कराने पर मशरक सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष राजेश कुमार को चुनाव प्रेक्षक प्रवीण कुमार संयुक्त सचिव लघु जल संसाधन विभाग बिहार ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने पर बुधवार को बहरौली मुखिया अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि पूर्वी पंचायत अमर सिंह,शिक्षक नेता संतोष सिंह, आर्मी कैंटीन संचालक रंजन कुमार सिंह,भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय समेत दर्जनों गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई दिया।
उन्होंने कहा कि सारण जिले में राजनीतिक रूप से अतिसंवेदनशील मशरक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत आम चुनाव को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराना एक चुनौतीपूर्ण कार्य था जिसमें आप दोनों की सहभागिता बेहतरीन रही। मुझे यह प्रमाण पत्र देते हुए प्रसन्नता हो रही है कि पंचायत निर्वाचन में आपका अथक परिश्रम एवं सम्पूर्ण समर्पण के बदौलत मशरक प्रखंड क्षेत्र में पंचायत चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ।
वही आपके द्वारा निर्वाचन प्रक्रिया में अनेक पहलुओं पर ऐसे आयाम गढ़े गए हैं जिससे भविष्य में होने वाले चुनाव भी सफलता गढ़ेंगे।आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वही शिक्षक अरूण कुमार पाठक उर्फ विक्की बाबा को प्रखंड कार्यालय में पंचायत चुनाव में बेहतरीन कार्य के लिए बीडीओ मो आसिफ ने प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया।
- यह भी पढ़े……..
- जहरीली शराब से मरने वालों की संख्या दोगुनी हो गई है।
- मानव कम्प्यूटर ‘शकुन्तला देवी’ जयंती पर शत शत नमन.
- दरौली में सैकड़ों स्वयंसेवकों ने एक साथ 2100 दीप प्रज्वलित किया.
- कैलाशपति मिश्र का राजनीतिक जीवन का अनुसरण ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी … सिग्रीवाल
- महिला अधिकारों से सम्बंधित जागरूकता संगोष्ठी आयोजित