नामांकन के दूसरे दिन दिखा आधी आबादी का जोर
रात्रि नौ बजे तक जमे रहे अभ्यर्थी
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार)
पानापुर(सारण)त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत चौथे चरण में 20 अक्टूबर को होनेवाले चुनाव के लिए हो रहे नामांकन के दूसरे दिन सोमवार को आधी आबादी का जोर दिख।343 पदों के लिए होनेवाले चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन विभिन्न पदों के लिए 538 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया जिसमे महिला अभ्यर्थियों की संख्या 312 रही।नामांकन की समय सीमा समाप्ति के बावजूद रात नौ बजे तक अभ्यर्थी नामांकन काउंटर पर जमे थे।मंगलवार को चेहल्लुम की छुटी है जबकि बुधवार को जीवित्पुत्रिका पर्व होने के कारण महिला अभ्यर्थियों द्वारा कम नामांकन करने की संभावना है। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि अबतक दो हजार से ज्यादा अभ्यर्थियों ने एनआर कटवाया है जिसमे पिछले दो दिनों में 778 अभ्यथियों ने पर्चा दाखिल किया है।ऐसे में गुरुवार से नामांकन एक्सप्रेस एक बार फिर जोर पकड़ेगा ।प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश रौशन ने बताया कि नामांकन की समय सीमा की समाप्ति तक जो भी अभ्यर्थी लाइन में रहेंगे उनका नामांकन स्वीकार कर लिया जाएगा।
नामांकन के दूसरे दिन की स्थिति
महिला पुरुष कुल नामांकन
मुखिया 24 26 50
बीडीसी 24 21 45
सरपंच 19 17 36
वार्ड सदस्य 177 126 303
पंच 68 36 104
यह भी पढ़े
वाराणसी में करोड़ो का गांजा हुआ बरामद, 4 महिला समेत 9 तस्कर गिरफ्तार