पारिजात स्थल पर फैला गंदगी का साम्राज्य व्यवस्था पर लगा सवालिया निशान
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
पारिजात स्थल पर फैला गंदगी का साम्राज्य व्यवस्था पर लगा सवालिया निशान जहां आप तस्वीर के माध्यम से देख सकते हैं । देव वृक्ष पारिजात स्थल पर फैला गंदगी का साम्राज्य टूटे झूले शौचालय में लटकता ताला आदि आव्यवस्थाएं यहां की व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रही है ।
तहसील मुख्यालय से करीब 5 किलोमीटर की दूर बदोसराय टिकैतनगर मार्ग पर स्थित बरौलिया गांव में समुद्र मंथन के समय निकले 14 रत्नों में से एक महाभारत कालीन देव वृक्ष पारिजात स्थल आज भी अपने अस्तित्व को बनाए हुए हैं ।
पर्यटन स्थल होने के कारण प्रदेश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में प्रतिदिन पर्यटक व श्रद्धालु आ करके पूजा-अर्चना व दर्शन कर मनोवांछित फल प्राप्त करते हैं यहां पर फैली अव्यवस्थाओं का आलम यह है कि बच्चों के झूलने के लिए लगे झूले टूट चुके हैं परिसर में गंदगी का साम्राज्य व्याप्त है ।
वही 14वे वित्त से बने शौचालय में लटकता ताला यहां की व्यवस्था को मुंह चिढ़ा रहा है खास बात यह है कि दूर-दराज से आने वाली महिला श्रद्धालुओं को शौच के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है फिर भी प्रशासनिक अधिकारियों का ध्यान इस समस्या की ओर नहीं गया है।
इस संबंध में में वन क्षेत्राधिकारी सुबोध शुक्ला से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने यह बात बताया कि कई वर्षों से बजट ना आने के चलते यह समस्या बनी हुई है फिर भी साफ सफाई कराई जाएगी।
यह भी पढ़े
गन्ना मंत्री ने की सिधवलिया चीनी मिल का निरीक्षण
सिधवलिया की खबरें : आंगनबाड़ी सहायिकाओं ने किया दिवसीय धरना प्रदर्शन
भगवानपुर हाट की खबरें : मशरूम की वैज्ञानिक खेती पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
किसान का बेटा जेईई मेंस में 95.21 स्कोर लाकर परचम लहराया
सड़क दुर्घटना में चिकित्सक की मौत, शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम
दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में एक युवक घायल