माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, बाइक छुड़ाने के लिए रची साजिश

माइक्रो फाइनेंस कंपनी का कर्मचारी ही निकला लुटेरा, बाइक छुड़ाने के लिए रची साजिश

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

बिहार : किशनगंज पुलिस ने लूट के एक अनोखे मामले का खुलासा किया है. जिसमें शिकायतकर्ता ही लूट कांड का मुख्य आरोपी निकला है. बताया जाता है कि किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के टीपी झाड़ी सालबगान गांव के पास की घटना बताकर 6 जनवरी को माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी संजय रॉय ने पोठिया थाने में 80 हजार 350 रुपए नगद लूट का केस दर्ज कराया था.

केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने जब मामले का अनुसंधान शुरू किया तो इस मामले में कई पेंच फंसे हुए नजर आए.जिसके बाद पुलिस ने अपना शिकंजा शिकायतकर्ता पर ही कसा तो पूरी कहानी की सच्चाई निकलकर सामने आ गई.किशनगंज एसपी सागर कुमार ने प्रेसवार्ता आयोजित कर बताया कि आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के कर्मी संजय रॉय से लूटपाट को लेकर एक केस दर्ज कराया था.

जिसमें उन्होंने बताया कि अपने ग्राहकों से पैसे कलेक्ट कर पश्चिम बंगाल के इस्लामपुर स्थित आरोहन फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड कंपनी के ब्रांच में पैसा जमा करने जा रहा था कि बीच रास्ते में ही मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों के द्वारा पैसा लूट लिया गया. एसपी ने कहा कि अनुसंधान के क्रम में यह पता चला कि कंपनी के पैसे को गबन करने के लिए संजय रॉय ने लूट का यह झूठा केस दर्ज कराया है.

पुलिस ने आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर उसके पास से लूट के 80 हजार 350 रुपए भी बरामद कर लिया है. एसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी फाइनेंस कर्मी संजय ने महाजन के पास अपना बाइक गिरवी रखकर कुछ पैसा उधार में लिया था. अपनी बाइक को महाजन से पैसे देकर छुड़वाने के लिए संजय ने खुद ही लुट की योजना बनायी थी.

आरोपी के मन में यह आया की वह माइक्रो फाइनेंस कंपनी के रुपए को ही गबन कर अपना बाइक छुरा लेगा. इसके बाद आरोपी संजय ने अपने साथ ही रुपए लूट की घटना की साजिश रचते हुए पोठिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करवा दी.

यह भी पढ़े

खाते से रुपए की अवैध निकासी करने वाला ठग गिरफ्तार

अनिल ज्वेलर्स में 2.5 करोड़ की लूट का शातिर गिरफ्तार

समस्तीपुर से 10 करोड़ रुपए के सोना लूटकांड माममें में 12 अपराधियों पर सरकार ने जारी किया इनाम

दिल्ली किसी की जागीर नहीं- ललन सिंह

मकर संक्रांति का पर्व इस वर्ष 14 जनवरी को मनाई जायेगी।

हिंदी भाषा नहीं वरन संस्कृति है।

60 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके सभी पत्रकारों को हरियाणा सरकार पत्रकार पेंशन का लाभ प्रदान करें : धरणी

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!