सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह का हुआ एनकाउंटर

सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह का हुआ एनकाउंटर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भाई रे पाप अपने बाप का नहीं होता है।

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

यूपी STF से एनकाउंटर में मारा गया एक लाख का इनामी 'चवन्‍नी', AK-47 मिली; दर्ज थे 23 ज्‍यादा केस

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में बदलापुर गांव में सुपारी किलर सुमित कुमार सिंह उर्फ चवन्नी सिंह को पुलिस ने इनकाउंटर में मार गिराया। उसके पास से एक एके.47 राइफल, पिस्टल और कारतूस बरामद हुए है। परन्तु मौके से उसके दो साथी भागने में सफल हो गए,पुलिस उनकी तलाश कर रही है।

यूपी एसटीएफ और पुलिस के ज्‍वाइंट ऑपरेशन के तहत आमने-सामने की मुठभेड़ में एक लाख का इनामी जौनपुर का कुख्‍यात अपराधी मोनू चवन्‍नी मारा गया है। उसके पास से पुलिस को एके-47 और एक पिस्‍टल मिली है। यह मुठभेड़ जौनपुर के बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के दुगोली मोड़ के पास मंगलवार की भोर में हुई। मुठभेड़ के दौरान करीब 20 मिनट तक दोनों तरफ से गोलियां चलती रहीं।

उत्तर प्रदेश सरकार ने चवन्नी सिंह पर एक लाख रूपये का पुरस्कार घोषित कर रखा था। पिछले 15 वर्षों से जयरायम की दुनिया में काम करने वाला चवन्नी सिंह समाज के लिए दुष्ट बन गया था। दर्जनों हत्या, फिरौती और रंगदारी के मामले में इस पर मुकदमे दर्ज थे।उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल के कई जिलों की पुलिस के लिए नासूर बन चुका चवन्नी खेल करता रहा।

कई जिलों की जेल में उसने सजाएं काट रखी थी, परंतु बार-बार अपने आकाओं के द्वारा जमानत पर बाहर चला आता था। अपराध को अंजाम देने में उसकी महारत हासिल था, इसी कड़ी में उसने सीवान में 23 नवंबर 2014 को सांसद ओम प्रकाश यादव के सचिव श्रीकांत भारतीय का नगर के शेखर सिनेमा के निकट हत्या कर दी थी। सीवान में आज भी वह सुपारी किलर के तौर पर जाना जाता है। जिले के एक माफिया का उसे संरक्षण प्राप्त था। वह जब भी जेल में रहता था उसका सारा खर्च यह माफिया उठाता था और चवन्नी उसके लिए काम करता था।

आपको याद होगा कि सीवान में विधान पार्षद चुनाव के दौरान रईस खान पर गोली चलाने में इसका नाम था। सीवान पुलिस छत्तीसगढ़ से उसे पकड़ कर ले आई थी लेकिन कई महीनों तक जेल में रहने के बाद इसकी जमानत हुई। जमानत पर छूटने के बाद उसने बंगाल और उत्तर प्रदेश में अपना ठिकाना लगातार बदलता रहा, परनतु वह बार-बार सीवान भी आता रहा। स्टेशन के निकट आन्दर ढाला लक्ष्मीपुर मुहल्ले में भी आया जाया करता था।इसके बल पर कई माफिया फिरौती, रंगदारी, भू-माफिया का काम किया करते रहे।

चवन्नी पर यूपी और बिहार में 23 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस के अनुसार उत्तर प्रदेश के मऊ जिला निवासी सुमित सिंह उर्फ मोनू उर्फ चवन्नी कई साल से जरायम की दुनिया में बना हुआ था। वह यूपी और बिहार के विभिन्न जनपदों में कांट्रैक्ट किलर के रूप में काम करता था। हत्या लूट जैसे दो दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज होने के बाद उसे पर एक लाख का इनाम भी घोषित था। पुलिस काफी समय से तलाश कर रही थी।

सूचना मिली कि वह बदलापुर क्षेत्र में है। एसटीएफ और पुलिस जब उसे पकड़ने गई तो उसने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली चवन्नी को लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के लोग उसे बदलापुर सीएससी लेकर के गए जहां डॉक्टर ने मृत बता दिया। मौके से एक एसयूवी गाड़ी, एके-47, एक पिस्टल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा ने कहा कि चवन्नी पर एक लाख का इनाम था।

योगी सरकार धन्यवाद की पात्र है कि उनकी पुलिस ने अपराधी को मार गिराया है। इससे समाज बहुत बड़े चिंता से मुक्त हुआ है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!