Notice: Function _load_textdomain_just_in_time was called incorrectly. Translation loading for the newsmatic domain was triggered too early. This is usually an indicator for some code in the plugin or theme running too early. Translations should be loaded at the init action or later. Please see Debugging in WordPress for more information. (This message was added in version 6.7.0.) in /home/imagequo/domains/shrinaradmedia.com/public_html/wp-includes/functions.php on line 6121
डेंगू पर रोक के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए निदेश. - श्रीनारद मीडिया

डेंगू पर रोक के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए निदेश.

डेंगू पर रोक के लिए सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र अलर्ट, जिलाधिकारी ने दिए निदेश.
श्रीनारद मीडिया, चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):
छपरा नगर.  डेंगू के फैलाव को रोकने के लिए की जा रही प्रशासनिक कार्रवाइयों की जिला पदाधिकारी अमन समीर ने शनिवार को समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा की.
            उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा प्रावधानों के अनुरूप की जा रही सभी तरह की निरोधात्मक तथा सतर्कतामूलक कार्रवाई की पड़ताल की. बताया कि सम्पूर्ण प्रशासनिक तंत्र डेंगू पर नियंत्रण हेतु तत्पर है.
                    उन्होंने निदेश देते हुए कहा कि सभी संबंधित पदाधिकारी अलर्ट रहें तथा डेंगू पर नियंत्रण के लिए हरसंभव कदम उठाएँ. डेंगू के हॉट स्पॉट में विशेष नजर रखते हुए त्वरित कार्रवाई करें. अन्य राज्यों में भी डेंगू के मरीज मिल रहे हैं. आने वाले त्योहारों के दौरान काफी बड़ी संख्या में लोगों के बिहार आने की संभावना है. अतः सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, सिविल सर्जन, नगर कार्यपालक पदाधिकारियों तथा अन्य सम्बद्ध विभागों के पदाधिकारियों को अपेक्षित सतर्कता बरतने की जरूरत है. एडिज मच्छर पर नियंत्रण के लिए हर तरह की निरोधात्मक कार्रवाई करें. वृहत स्तर पर फॉगिंग तथा एन्टी-लार्वा रसायन (टेमीफॉस) का छिड़काव करें.
स्वास्थ्य प्रशिक्षकों द्वारा नगर निकायों में फॉगिंग का निरंतर पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराएँ. डेंगू को नियंत्रित करने के लिए संदिग्ध मरीजों की निगरानी रखना आवश्यक है. निरोधात्मक कार्रवाई के तहत लाईन लिस्ट प्राप्त होने पर सूक्ष्म कार्य योजना के अनुसार डेंगू के सम्पुष्ट मरीज के आस-पास 500 मीटर रेडियस में तुरंत टेक्निकल मालाथियोन की फॉगिंग कराएँ. जानकारी दी गई कि अस्पताल में पर्याप्त संख्या में बेड उपलब्ध है. आवश्यकता पड़ने पर सिविल सर्जन को बेड
बढ़ाने का निर्देश दिया गया. सभी भागीदार (स्टेकहोल्डर्स) यथा जिला प्रशासन, नगर निकाय, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा, पंचायती राज, ग्रामीण विकास, पीएचईडी एवं अन्य आपस में समन्वय स्थापित कर सभी आवश्यक कार्रवाई करें। जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी विभागीय दिशा-निदेशों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करें. डेंगू बुखार के क्लिनिकल प्रबंधन के लिए राष्ट्रीय दिशा-निदेशों के अनुरूप प्रतिबद्धता के साथ कार्य करें. आशा/आंगनबाड़ी कार्यकर्ता डेंगू-प्रवण क्षेत्र में सघन अभियान चलायें तथा जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करें. त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं एवं नगर निकायों के जन-प्रतिनिधियों सहित सभी जन-प्रतिनिधियों से अनुरोध कर अभियान में उनका बहुमूल्य सहयोग प्राप्त करें. ज़िला में डेंगू को मात देने के लिए नियमित तौर पर आईईसी (सूचना, शिक्षा और संचार) एवं बीसीसी (व्यवहार परिवर्तन संचार) अभियान चलाएँ.
           उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा व्यापक  तैयारियाँ की गई हैं. सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, रेफरल अस्पतालों तथा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में रैपिड रिस्पॉन्स टीम सतत सक्रिय है. गाइडलाइन्स के अनुसार फॉगिंग तथा टेमीफॉस के नियमित छिड़काव किए जा रहे हैं. नगर निगम द्वारा अर्द्ध निर्मित, खाली सरकारी एवं निजी प्लॉट पर भी एंटीलार्वा का छिड़काव किया जा रहा है.
         उन्होंने योजनाबद्ध ढ़ंग से डेंगू के रोकथाम गतिविधियों में जनसमुदाय की सहभागिता सुनिश्चित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया.
उन्होंने इसके लिए मच्छर प्रजनन स्थलों को चिन्हित कर मच्छर प्रजनन रोकने के उपायों के बारे में आम जनता को  जागरूक करने, पानी टंकी तथा घरों के अंदर साफ पानी जमा करने के बर्तनों को ढ़ककर रखने के लिए आम  जनता को प्रेरित किए जाने,  दिन में भी मच्छर काटने से बचने के लिए व्यक्तिगत सुरक्षा उपायों को अपनाने के लिए आम जनता में जागरूकता बढ़ाने,
विभिन्न माध्यमों यथा प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक तथा सोशल मीडिया के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने के निदेश दिए.
 इस अवसर पर डेंगू के कारण, लक्षण एवं बचाव के उपायों को सार्वजनिक करने की बात कही.
===============
डेंगूः कारण
===============
डेंगू बीमारी एडिज नामक मच्छर के काटने से होती है, एडिज मच्छर दिन के समय काटता है.
डेंगू के लक्षणः
————-
अचानक तेज सिर दर्द व तेज बुखार,
मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना,
आँखों के पीछे दर्द होना, जो कि आँखों को घुमाने से बढ़ता है,
जी मिचलाना एवं उल्टी होना,
गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना,
त्वचा पर चकत्ते उभरना
—————–
बचाव के उपाय
——————–
एडिज का मच्छर स्थिर साफ पानी में पनपता है,
कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के पानी का बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान इत्यादि को प्रति सप्ताह खाली करें व धूप में सुखाकर प्रयोग करें,
नारियल का खोल, टूटे हुए बर्तन व टायरों में पानी जमा न होने दें,
घरों के दरवाजे व खिड़कियों में जाली/परदे लगायें।
यह भी पढ़े

Leave a Reply

error: Content is protected !!