शिव बारात और झांकियों से गूंजायमान रहा पूरा महाराजगंज शहर
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार)
महाराजगंज शहर के रामेश्वर धाम शिव मंदिर से शिवभक्तों व श्रद्धालुओं ने शिव बारात निकाली. जो महाराजगंज सरस्वती विद्या मंदिर से होते हुए महाराजगंज शहर के मुख्य सड़क राजेन्द्र चौक, ओवरसियर मोड़, नखास मोड़, सोनार पट्टी,बाटा मोड़, मीठा हाट, फूलेना स्मारक, सुमन चौक आदि होते हुए सवान विग्रह सड़क से पुराने बाला जी मठ बाबा बद्रीनारायण जी के मंदिर के प्रांगण में बारात लगी।
शिव पार्वती जी का विवाह सम्पन्न रात्रि में कराया गया.जिसमें झारखंड और उत्तर प्रदेश के कलाकारों द्वारा शिव तांडव और शिव-पार्वती विवाह की सुंदर प्रस्तुति की।कार्यक्रम का आयोजन महाराजगंज शिव भक्त समिति के सदस्यों के लगातार अथक प्रयास और शहरवासियों,प्रबुद्ध ग्रामीणों सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने अपना सहयोग किया।
बीजेपी नेता दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस अवसर पर क्षेत्रवासियों में काफी सक्रियता देखी गयी। हजारों की संख्या में शिव बारात में शामिल शिवभक्तों ने हर-हर महादेव के गगनभेदी नारों से पूरे शहर को भक्तिमय बना दिया।
यह भी पढ़े
जिसका हक छीना जाए उसे हक दिलाना आजादी व असली समाज सेवा है–सहजानंद.
नैनो यूरिया तरल स्प्रे कर की गयी खेती का पदाधिकारियों ने लिया फिडबैक
मुगल बिरइचा को पराजित कर इंदरवां पहुंचा फाइनल में
नैनो यूरिया तरल स्प्रे कर की गयी खेती का पदाधिकारियों ने लिया फिडबैक
दवा की पूरी खुराक से फाइलेरिया का प्रबंधन संभव, इलाज और सावधानी है बचाव का मार्ग