तहसील फतेहपुर में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ संपूर्ण समाधान दिवस का हुआ आयोजन’
’
जिलाधिकारी ने मौके पर समस्याओं का निस्तारण करने के दिए निर्देश’
श्रीनारद मीडिया, लक्ष्मण सिंह, बाराबंकी (यूपी):
बाराबंकी,जनता की समस्याओं का त्वरित गति के साथ निस्तारण संभव हो सके इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम तहसील संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी डाॅ0आदर्श सिंह की अध्यक्षता में तहसील फतेहपुर में किया गया।
जिलाधिकारी ने अध्यक्षता करते हुए जनता की समस्याओं को बहुत ही गंभीरता के साथ सुनने के उपरांत विभागीय अधिकारियों के माध्यम से मौके पर ही उनका निराकरण करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी फरियादी समस्या के समाधान के उद्देश्य से ही सरकारी कार्यालयों में आता है इसलिए जनता की समस्या का समाधान करना हम सबके लिए सर्वाेपरि है।
संपूर्ण समाधान दिवस जनपद की समस्त तहसीलों में अब माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित किया जाता है।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए शासन द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक जनपद के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए संबंधित विभाग के अधिकारी सोशल मीडिया के माध्यम से अन्य माध्यमों से शासन की योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कराएं, जिससे कि आम आदमी भी योजना से सीधे जुड़ सके और लाभान्वित हो सकें।
संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 129 शिकायत प्राप्त हुई, जिसमें से 14 शिकायतों का जिलाधिकारी के माध्यम से मौके पर निस्तारण किया गया। राजस्व विभाग से सम्बन्धित 55 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 31 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 21 प्रार्थना पत्र तथा अन्य विभागों से सम्बन्धित 22 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए।
जिलाधिकारी ने कहा जिन विभागों की अन्य शिकायतें हैं जिनका मौके पर निस्तारण नहीं हो सका है संबंधित अधिकारी स्थलीय निरीक्षण कर शिकायतों का गुणवत्ता के साथ निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा जो भी निस्तारण किया जाए वह ससमय व गुणवत्ता पूर्ण किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, उपजिलाधिकारी फतेहपुर, क्षेत्राधिकारी फतेहपुर, तहसीलदार फतेहपुर, जिला समाज कल्याण अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, उप कृषि निदेशक, अपर जिला सूचनाधिकारी सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी व संबंधित उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
*यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह का निधन*
टीकाकरण ने पकड़ी रफ्तार तो संक्रमण के मामलों में आयी अप्रत्याशित कमी
स्कूल खुलने से युवक एवं युवतियों के मनःस्थिति में होगा बदलाव
दुर्गा मंदिर में पूजा कर अपने घर लौट रही महिला ऑटों की चपेट में आने से एक की मौत दूसरी घायल