3 दिन के बच्चे को उठाकर गांव ले गया किन्नर, बताया खुद का बच्चा; पुलिस ने छुड़ाया
श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क:
उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव से पुलिस ने बच्चा चोरी के आरोप में किन्नर और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों ने शनिवार को एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र से तीन दिन के बच्चे को चुरा लिया था.
मामला सामने आने के बाद 10 घंटे में ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.एसएसपी पवन कुमार ने बताया कि आरोपियों की पहचान विजय उर्फ राहुल और प्रिंस के रूप में हुई है. विजय एक किन्नर है. पुलिस के मुताबिक, गुरुवार को मुराद नगर में एक सामुदायिक स्वास्थ्स केंद्र (CHC) में मीनू (24) नाम की महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया था.
शनिवार सुबह जब मीनू उठी तो उसने देखा कि उसका बच्चा वहां नहीं है. बाद में उसके पति संदीप ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आईपीसी की धारा 363 के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
वहीं, बच्चे के गायब होने की जानकारी मिलते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सुराना गांव के लोगों ने CHC के बाहर मुराद नगर के पास दिल्ली-मेरठ हाइवे को ब्लॉक कर दिया. इस बीच पुलिस को जांच में पता चला कि आरोपी हाल ही में CHC आए थे, जहां किन्नर विजय ने खुद को गर्भवती महिला बताया था. बच्चे को उठाने के बाद दोनों आरोपी अपने गांव बदनौली पहुंचे और गांव वालों को ये कहते हुए मिठाई बांटी कि उन्हें बेटा हुआ है.
वहीं, महिला के पति की शिकायत के बाद शनिवार रात को ही स्पेशल वेपन्स एंड टैक्टिक्स (SWAT) की टीम बनाई गई. पुलिस ने बदनौली गांवी से विजय और प्रिंस को गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को उनके चंगुल से छुड़ा लिया. पुलिस ने आरोपियों को शिकायत मिलते ही 10 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया और बच्चे को छुड़ा लिया.
यह भी पढ़े
अपने खेत में शौच करने गई भाभी पर भड़का देवर, भाई की कर दी पीट-पीटकर हत्या
पटना के गेस्ट हाउस के कमरे में लटकता मिला युवक शव
पूतना तो श्रीकृष्ण की माता थीं और कृष्ण पूतना के प्रिय पुत्र? पढ़े यह रहस्य
श्रीकृष्ण समाज का उद्धार करने के लिए धरती पर अवतरित हुए
सीवान में युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या