सीवान में ऐतिहासिक रावण पुतला दहन का कार्यक्रम स्थगित हो गया, क्यों ?
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
विजयादशमी के अवसर पर वर्षो से सीवान नगर में रावण पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। उक्त कार्यक्रम का आयोजन वी एम हाई स्कूल सह इंटर कॉलेज परिसर मे होता है। इस आयोजन में हजारों लोग एकत्रित होते हैं तथा लक्ष्मण परशुराम संवाद, आतिशबाजी तथा रावण पुतला दहन का आनंद लेते हैं। दुर्भाग्यवश पिछले दो वर्षों से कोरोना के कारण यह आयोजन जनहित में नहीं किया जा सका।
इस वर्ष रावण पुतला दहन समिति में कार्यक्रम आयोजन करने की पूरी तैयारी कर ली थी लेकिन जिला प्रशासन को आयोजन स्थल का आवंटन करने में कुछ तकनीकी परेशानी है। विदित हो कि नगर पालिका आम निर्वाचन 2022 के अवसर पर बीएम उच्च विद्यालय सह राजकीय इंटर कॉलेज सीवान तथा डायट प्रशिक्षण केंद्र सीवान को मतगणना बज्र गृह के रूप में अधिकृत किया जा चुका है। ऐसी स्थिति में जिला प्रशासन 5 अक्टूबर 2022 विजयादशमी के दिन रावण पुतला दहन का उक्त स्थल पर आयोजन का आदेश नहीं दे सकती है।
जगह का आवंटन नहीं होने की स्थिति में रावण पुतला दहन समिति की एक आकस्मिक बैठक महासचिव राजीव रंजन राजू के पूर्वोत्तर मैदान स्थित उनके निवास पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष विकास कुमार सिंह जीसु बाबू ने किया। जीसु बाबू ने सदस्यों को बताया की वी एम हाई स्कूल के अलावा सिवान में कोई भी सुरक्षित स्थान उपलब्ध नहीं है जहां पर इस आयोजन को किया जा सके।
एक विकल्प राजेंद्र स्टेडियम भी है जहां पर बराबर पानी लगा होता है तथा स्टेडियम के चारों तरफ घनी बस्ती है। सभा अध्यक्ष ने बताया की उन्होंने और कुछ सदस्यों ने सिवान में कई स्थलों को विकल्प के रूप में देखा लेकिन कोई भी स्थान सुरक्षित नहीं है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सदस्यों ने सर्व सहमति निर्णय लिया कि विजयादशमी के दिन रावण पुतला दहन कार्यक्रम के आयोजन को स्थगित कर दिया जाय।
इस बैठक में राहुल तिवारी, मुनुक जी,राजेश श्रीवास्तव, राजन कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार सिंह पिंकू, संजय कुमार सिंह गुड्डू, पंकज कुमार सिंह, विपिन कुमार सिंह ,संतोष गुप्ता,मनीष कुमार,संतोष राउत ,दयानंद प्रसाद,अशोक कुमार,राजेश कुमार,समेत अनेक लोग उपस्थित थे.
- यह भी पढ़े…….
- PFI पर कसा शिकंजा, क्या हैं इस प्रतिबंध के मायने ?
- रघुनाथपुर:दुर्गापूजा को लेकर थाने में हुई शांति समिति की बैठक
- बैंक कर्मचारियों के कार्य प्रणाली से क्षुब्ध उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
- कचरा प्रबंधन भवन निर्माण हेतु जगह चिन्हित किया गया