रटने की पारंपारिक ढर्रे से बिल्कुल उलट है चहक की रोमांचक दुनिया
श्रीनारद मीडिया, चमन श्रीवास्तव, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखंड में चहक प्रशिक्षण की अपनी एक रोमांचक दुनिया है जो शिक्षा के क्षेत्र में आश्चर्यजनक परिणाम लेकर उभरा है। यह सदियों से रटने की प्रचलित पारंपरिक ढर्रे से बिल्कुल उलट है।
इसका मुख्य उद्देश्य विविध मनोरंजक व रोचक गतिविधियों के माध्यम से बच्चों का दिल जीत कर उसके अंदर छिपी हुई अद्वितीय क्षमता, स्मार्ट सोच, टीम वर्क व लीडरशिप फिलिंग को उभारते हुए रेडी फॉर स्कूल के लिए तैयार करना है।
इसको लेकर जीरादेई बीईओ विजेंद्र प्रसाद के निर्देशन में प्रखण्ड के अपग्रेडेड मिडिल स्कूल भरथुआ में पहले चरण के अवशेष विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व वर्ग 1 में नामित शिक्षक-शिक्षिकाओं का चहक प्रशिक्षण तीसरे दिन गुरुवार को भी विधिवत् जारी रहा ।
सदन की कार्यवाही चेतना सत्र में प्रार्थना, अभियान गीत एवं प्रेरक – प्रसंग के साथ की गई । प्रशिक्षण के क्रम में शारीरिक व सामाजिक भावनात्मक विकास के साथ बुनियादी संख्याज्ञान एवं पर्यावरणीय जागरूकता विषय पर प्रतिभागियों को विभिन्न समूहों में बांट कर प्रदर्शन के माध्यम से समझने की समालोचनात्मक दृष्टि विकसित की गई ।
मौके पर विद्यालय संचालक नरेंद्र कुमार वर्मा, प्रशिक्षक प्रेम किशोर पांडेय, मनोज कुमार सिंह, अमित कुमार, अजीत कुमार यादव, अभिमन्यु शर्मा, मेंटर जुनेद अली, मनोज कुमार सिंह व राजेश कुमार राम द्वारा विविध विधाओं पर अनुप्रयोग व सामूहिक चर्चा की गई।
यह भी पढ़े
राज्यों में PFI के ठिकानों पर NIA और ED का छापा
UNSC का स्थायी सदस्य बनाने में क्या है सबसे बड़ी दिक्कत ?