शेखपुरा के बरबीघा नगर परिषद कार्यालय के एक्सक्यूटिव ऑफिसर को निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा
श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्कः
बिहार में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ शिकंजा कसता जा रहा है. इस बार निगरानी की कार्रवाई शेखपुरा के बरबीघा नगर परिषद कार्यालय में हुई, जहां एक्सक्यूटिव ऑफिसर को विशेष निगरानी की टीम ने घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा है। एक्सक्यूटिव ऑफिसर विजय कुमार को 48 हजार घूस लेते पकड़ा गया है।
निगरानी के हाथ लगने वाले अधिकारी बरबीघा नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी हैं।छापेमारी दल ने उन्हें मंगलवार की सुबह ही गिरफ्तार कर लिया। निगरानी के अफसर उनसे पूछताछ कर रहे हैं और अधिकारी को लेकर पटना जाने की तैयारी में हैं।
विजय कुमार के खिलाफ एक ठेकेदार ने रिश्वत मांगने की शिकायत निगरानी विभाग से की थी। निगरानी की प्राथमिक जांच में यह शिकायत सही पाई गई। इसके बाद रिश्वत देने के लिए दिन और समय तय किया गया।कार्यपालक अधिकारी को रिश्वत लेते ही निगरानी के अफसरों ने धर दबोचा।
यह भी पढ़े
महादेव गोविन्द रानाडे को “महाराष्ट्र का सुकरात” कहा जाता है।
तीन लोगों के संदिग्ध मौत की सूचना पर जांच करने पहुंचे एसडीपीओ
बैंक से दो लाख तीस हजार रुपया निकाल डिक्की में रखा उच्चकों ने उड़ाया
भारत-चीन सैन्य वार्ता में क्या हुआ?