निरक्षरों को साक्षर करने की कवायद हुई तेज
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तत्वावधान में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में शिक्षा सेवकों और तालिमी मरकज के सदस्यों की बैठक हुई। इसमें निरक्षरों एवं वालेण्टियरों का सर्वे ऐप के माध्यम से आनलाइन सर्वे के संबंध में प्रशिक्षण दिया गया।
अब बेसिक शिक्षा विभाग नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के माध्यम से निरक्षरों को फिर साक्षर बनाने की कवायद तेज हो गयी है। पहले ग्राम पंचायत में निरक्षरों को चिह्नित किया जायेगा,बाद में उन्हें साक्षर बनाने की पहल शुरू की जायेगी।इस मौके पर शिक्षा सेवक संजय कुमार बैठा ने बताया कि नवभारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत निरक्षरों को साक्षर प्रदान करने के लिए निरक्षरों की पहचान करनी है और उन्हें साक्षर करने के लिए वीटीएस की पहचान करनी है
।इसके तहत प्रखंडवार औल कोटिवार निरक्षरों और वीटीएस का लक्ष्य 2355 रखा गया है,जिनमें सभी कोटि मिलाकर 1770 महिलाएं और 580 पुरुष शामिल हैं।उन्होंने बताया कि सर्वेक्षण एप गूगल प्ले स्टोर एक्सेस और डाउनलोड करते हुए उसमें संपूर्ण डाटा प्रविष्ट कराना है।
इस मौके पर रजनीश चौधरी, संजय बैठक, कंहैया चौधरी, फूल जहां, सैयदा खातून, नजमा खातून, राबिया खातून, शकीना खातून, हिना फिरदौस, आनंद किशोर,नंदकिशोर, समीमा परवीन आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
मदार साहब के मजार पर उर्स मेले का आयोजन
क्विज प्रतियोगिता में ट्राफी पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे
ब्लॉक से उठाव किया गया गेंहू का बीज खेतो में नही हुआ अंकुरित, किसानों में आक्रोश
मशरक की खबरें : पोखर की अतिक्रमण पर चला जेसीबी