Breaking

गाजीपुर के ग्रामीण हिंदुओं की आस्था हो रही है तार – तार

गाजीपुर के ग्रामीण हिंदुओं की आस्था हो रही है तार – तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मंदिर के जमीन पर पंचायत भवन बनने का ग्रामीण कर रहे हैं विरोध।

गांव का माहौल गर्म, कभी भी घट सकती है कोई अप्रिय घटना।

मामला जनपद गाजीपुर बलॉक रेवतीपुर तहसील जमानिया के सुहवल थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत पटखौलीया का

श्रीनारद मीडिया, गाजीपुर (यूपी):

यूपी के गाजलीपुर जनपद के रेवतीपुर तहसील के  पटखौलीया ग्रामपंचायत में मंदिर के जमीन पर पंचायत भवन बनाने को लेकर विवाद अब थमने का नाम नहीं ले रहा है।
आपको बताते चलें कि यह विवाद ग्राम प्रधान पटखौलीया के मनमाने रवैया अपनाने के कारण लगातार बढ़ते जा रहा है , और ग्राम प्रधान के इस कार्य में रेवतीपुर के BDO और जमानिया के तहसीलदार महोदय भी भरपूर साथ दे रहे हैं.

सभी ग्रामवासी एवं ग्राम पंचायत के लगभग आधे से अधिक वार्ड सदस्य ने लिखित रूप से रेवतीपुर BDO, एसडीएम जमानियां, तहसीलदार जमानियां और जिलाधिकारी गाजीपुर के पास आवेदन दिया है। ग्राम वासियों का कहना है की मंदिर की जमीन मंदिर के लिए सुरक्षित है और आने वाले भविष्य में वहां पर साधु-संतों के ठहरने के लिए बैठका बन सकता है , और उनका या पक्ष है कि हिंदुओं के बड़े त्यौहारों में बड़े आयोजनों हेतु उस जगह का प्रयोग किया जाएगा परंतु वर्तमान BDO और तहसीलदार गैर हिंदू कुछ नेताओं के दबाव में ग्रामीणों को एक दूसरे के पास टहला रहे हैं , ग्राम वासियों की आस्था को दरकिनार करते हुए दोनों अधिकारी और लेखपाल पंचायत भवन बनाने हेतु नए दूसरे जगह को खोजने में आनाकानी कर रहे हैं जबकि ग्राम वासियों का कहना है कि उक्त ग्राम पंचायत में बहुत से बंजर जमीन 13*12.5 meter की है परंतु प्रधान जी चाहते हैं कि पंचायत भवन उनके घर के पास बने।

इसलिए वह मंदिर की जमीन में पंचायत भवन बनाने की सिफारिश लेखपाल से किए और अब लेखपाल और प्रधान की मिलीभगत से पटखौलीया ग्राम पंचायत में हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ हो रहा है जिसमें अधिकारी भी ग्राम वासियों की बात नहीं सुन रहे हैं अब देखने वाली बात यह है कि आखिर जिस प्रदेश का मुखिया खुद महंत हो और जिस देश के मुखिया हिंदू हिंदुत्व में काफी आस्था रखते हो वहां पर आम साधारण ग्राम वासियों के आस्था के साथ खिलवाड़ होना , उनकी आस्था का मजाक बनना आखिर कब तक होता है। और अधिकारियों द्वारा इस तरह से ग्रामीणों के और वार्ड सदस्यों के अधिकारों का हनन के साथ-साथ उनको एक दूसरे के पास भेज कर टालना कहां तक जायज है, इसका जवाब अधिकारियों को और प्रदेश सरकार को देना चाहिए।
घर चुनाव का वक्त है राजनीति तो होगी देखने वाली बात यह होगी कि कौन किस प्रकार की राजनीति करता है क्योंकि यह माना जाता है कि ग्राम पंचायत पटखौलीया पूरे जिले में भारतीय जनता पार्टी को सबसे अधिक वोट करने वाली गांव में से एक है और वहां से इस प्रकार की घटना सामने निकल कर आना इसको और दिलचस्प बनाता है।
(उक्त रिपोर्ट गांव वालों से बातचीत के आधार पर बनाई गई है)

यह भी पढ़े

चुनाव को लेकर क्यों आमने-सामने हैं राज्यपाल और ठाकरे सरकार?

बीजेपी नेता ने की समाज के लिए समर्पित लोगों को तरजीह देने की वकालत

नाबालिग ने महिला से रेप के बाद  हत्या कर प्राइवेट पार्ट में लगा दी आग 

वियाग्रा लेकर पहुंचा पति, पत्नी ने मना किया तो धारदार हथियार से मार डाला

अश्लील फोटो खींच ब्लैकमेल करता था युवक, लड़कियों ने दी दिल दहलाने वाली सजा

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!