शहीदों के परिवार को नहीं मिला सामाजिक व राजनैतिक न्याय : निकेश चन्द्र
श्रीनारद मीडिया‚ सुबाष कुमार शर्मा‚ सीवान (बिहार)
जदयू के संस्थापक सदस्य रहे ई० सुरेंद्र पटेल की पुण्यतिथि पर उनके समासधि पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पार्टी की ओर से राज्य परिषद सदस्य निकेश चन्द्र तिवारी ने स्व० पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस गमगीन माहौल में श्री तिवारी ने स्व० पटेल को याद कर, पार्टी के प्रति उनकी समर्पण व निष्ठा पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने कहा कि, जब सिवान गुलाम था, उस वक्त हवा भी किसी से पूछ कर ही बहता थे।
वह ऐसा दौर था, जिसकी याद आती है तो सुरेंद्र पटेल जैसे दर्जनों साथियों की कुर्बानी सामने दिखने लगता है। इन सबके बावजूद ऐसे परिवारों को न तो सामाजिक न्याय मिल सका और न ही राजनैतिक। सही मायने में, सिवान में पार्टी व सरकार की रहनुमाई करने वाले जितने लोग हैं, कहीं न कहीं ऐसे परिवारों के साथ उदासीन रहे। पार्टी नेतृत्व ने शहीदों के परिवार वालों की सुधि लेना उचित नहीं समझा।
राज्य परिषद सदस्य ने जोर देकर कहा कि, नेतृत्व यदि समय रहते कार्यकर्ताओं पर समीक्षा नहीं करता तो, इससे काफी हानि हो सकती है। इसी का नतीजा है कि, सिवान कभी शत प्रतिशत रिजल्ट दिया करता था, आज पार्टी शून्य पर आउट हो गई है। श्री तिवारी ने कहा कि यदि पार्टी ई० सुरेंद्र पटेल व संत आत्माराम कुशवाहा की विधवाओं क्रमशः संगीता पटेल व अनिता कुशवाहा को विधानसभा का टिकट दी रहती तो आज यह दिन देखने को नहीं मिलता। इन्होंने आगामी चुनाव में,शीर्ष नेतृत्व से इन्हें टिकट देने की मांग की। जदयू नेता ने कहा कि, मैं व्यक्तिगत तौर पर सिवान की आजादी में अपने अनमोल रत्नों को कुर्बान करने वाले प्रत्येक परिवारों के साथ हूँ।
इस अवसर पर पार्टी नेता और शहीद सुरेंद्र पटेल के बड़े भाई नागेंद्र पटेल, युवा जदयू जिला महासचिव व स्व० पटेल के भतीजे राजीव रंजन पटेल, बैजनाथ सिंह, श्रीराम सिंह, धर्मेन्द्र साह, नवीन सिंह, सोनू तिवारी, गोपालजी सिंह, दीपक कुमार, पंकज कुमार सुजीत सिंह, रंजन सिंह सहित दर्जनों लोगों ने स्व० पटेल के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।
यह भी पढ़े
थाने में पारा विधिक स्वयंसेवक की हुई प्रतिनियुक्ति
आज बटेंगे शिक्षक नियोजन के चयनित 31 अभ्यर्थियों का नियुक्ति पत्र
मैरवा में निजी क्लीनिक के सामने से मोटर साइकिल चोरी
मैट्रिक परीक्षा के दौरान छात्रा की हरकत से सब दंग.