चौकीदार की अकस्मात मौत से परिजनों में मची हाहाकार
कोविंड 19 के टिका लेने के बाद से चल रहे थे बीमार
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
एक चौकीदार की आचानक मौत हो गयी ।मृतक चौकीदार स्थानीय थाना क्षेत्र के गोसाखाप निवासी परमा राय (55 वर्ष) बताया गया है ।शनिवार को घर का कार्य निपटा कर खाना खाया तथा डियूटी के लिए तैयार हुए,इसी दौरान स्वस्थ्य खराब होने लगा,स्वास लेने में तकलीफे होने लगी,स्थानीय स्तर पर इनका उपचार कराया गया,इस दौरान इनकी मौत हो गई।इनके मौत से परिजनों में हाहाकार मच गया।सभी रोने चित्कारने लगे।परिजनों का कहना था कि तीन दिन पहले पीएचसी में कोविड -19 टीका का पहला डोज लिये इसके एक दिन बाद बुखार आ गयी । जिससे उनकी तबियत और बिगड़ गयी ,इनके मृत्यु को सुन थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार पहुँच पीड़ित परिजनों को सांत्वना दिया।
इधर बिहार राज्य दफदार व चौकीदार पंचायत संघ पटना के सचिव डा. संत सिंह व प्रखण्ड अध्यक्ष अरुण राय ने कहा कि कोविड सील्ड टीका लेने के बाद चौकीदार की मौत हुई है । इसके पहले हम सब का चौकीदार पूरी तरह स्वस्थ था । संघ ने सरकार से पचास लाख मुआवजा राशि परिजन को देने की मांग की है ।साथ ही परिजनों को स्वास्थ्य कर्मियों की तरह मिलने वाली हर सुविधा मुहैया कराने की मांग की है ।
यह भी पढ़े
परिस्थितियों ने बनाया था शहाबुद्दीन को पहली बार विधायक, सत्ता का संरक्षण पाते ही बन गये डान
बेहाल,बेरोजगार और हालात से मजबूर है मजदूर.
खुद हंसें और दूसरों को हंसाएं, हंसते रहना है बहुत कारगर.
आखिर राज्यों में स्वास्थ्य व्यवस्था क्यों धराशायी हो गई?
दुनिया भर के फिल्म निर्माताओं और दर्शकों पर सत्यजित राय ने छोड़ा अमिट प्रभाव.