सुप्रसिद्ध बड़हरिया महावीरी मेला सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला का ऐतिहासिक महावीरी अखाड़ा मेला बड़हरिया भारी पुलिसिया बंदोबस्त के बीच शांतिपूर्वक संपन्न हो गया। सीवान जिला के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के राम जानकी मंदिर परिसर में लगने वाले इस ऐतिहासिक महावीरी मेले में कोइरीगांवा,खानपुर, बड़हरिया गांव,बड़हरिया ब्रह्म टोली, सुरहियां,रानीपुर, सदरपुर ,भलुआं, हरदियां,नवलपुर, बड़सरा सहित दस आखाड़ों ने हिस्सा लिया।
लाठी,भाला,तलवार, फारसा सहित अन्य पारंपरिक हथियारों से लैस युवाओं ने अपना करताब दिखाकर लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। बड़ी संख्या में पहुंचे हाथी,घोड़े, ऊंट आदि आकर्षण का केंद्र थे। वहीं बड़हरिया अखाड़ा के आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने भगवान शंकर की झांकी प्रस्तुत कर तालियां बटोरी। हाथी, घोड़े,ऊंट बैंड बाजे के साथ निकला कोइरीगांवा का अखाड़ा आकर्षक का केंद्र बना रहा।
वही जय हनुमान,जय बजरंगबली, जय श्रीराम आदि के जयघोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा। वहीं प्रशासन द्वारा चौक-चौबंद प्रशासनिक व्यवस्था की गयी थी। चौक-चौराहों पर प्रशासन काफी अलर्ट दिखा ।मेला शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए , जिला स्तरीय से लेकर प्रखंड स्तरीय तक पुलिस पदाधिकारी कि तैनाती की गई थी।
एसडीओ रामबाबू बैठा, एसडीपीओ जीतेंद्र पांडेय,बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल कुमार श्रीवास्तव,बीएओ कृष्ण कुमार मांझी, राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद, थाना ध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एस आई रामविनय शर्मा,एएसआई राजकुमार मिश्र,शैलेश कुमार सिंह,राजकुमार कश्यप, नासिर आलम सहित तमाम आला अधिकारी पुलिस पदाधिकारी तैनात रहे।इस मौके पर महंत श्रीभगवान दास महाराज,बीजेपी नेता डॉ अनिल मिश्र, अनुरंजन मिश्र, मुखिया प्रतिनिधि अश्विनी कुमार बाल्मीकि, अनिल कुमार मिश्रा पूर्व मुखिया सुनील
कुमार चंद्रवंशी,व्यापार मंडल अध्यक्ष संतोष मिश्र, वीरेंद्र गिरि,पूर्व मुखिया वीरेंद्र प्रसाद, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव, गुड्डू सिंह,अनिकेत तिवारी,पैक बलिराम यादव, अमित सिंह,रामेश्वर यादव,बच्चा सिंह, अशोक चौरसिया, विजय गुप्ता, परमेश्वर कुशवाहा, रंजन सिंह,अनिल
सिंह, अशोक शर्मा, शिव लाल शर्मा,अमीरुल्लाह सैफी, मिनी नेता, इम्तियाज खान,लकी बाबू सहित अन्य गणमान्य मेला को शांतिपूर्वक संपन्न कराने में महती भूमिका निभायी। बुधवार की देर रात तक अखाड़ों में शामिल आर्केस्ट्रा पार्टियों के कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। रात को ऐतिहासिक महावीरी मेला शांतिपूर्वक संपन्न हो गया।
यह भी पढ़े
क्या अररिया-किशनगंज में पैदा होते हैं सबसे अधिक बच्चे,कैसे ?
क्या नीतीश की राह में रोड़े नहीं, बड़े-बड़े 9 पत्थर हैं ?
स्वास्थ्य जांच शिविर में 80 लोगों का हुआ नेत्र जांच
हसनपुरा के मंद्रापाली में दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा को ले निकली भव्य कलश यात्रा