अखण्ड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भब्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के अमनौर प्रखण्ड के अमनौर कल्याण पंचायत के अन्तर्गत नरसिभान पुर गांव अवस्थित शिव मंदिर के परिसर में आयोजित अखण्ड अषटयाम को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई । मंगलवार को गांजे बाजे के साथ सैकड़ों महिला पुरुष ने सर पर कलश लिए गेरुआ पोशाक में सुशोभित होकर जयकारे लगाते हुए मन्दिर परिसर से चलकर गोरौल,अमनौर अगुआंन,गांव होते हुए अमनौर पर्यटन स्थल बड़ा पोखरा के तट पर पहुंचे । जहां आचार्य नित्यानंद तिवारी ने वैदिक मंत्रों उच्चारण के साथ जल भरी की रश्म पूरा किया गया।इसके पश्चात मन्दिर परिसर में हरे राम हरे कृष्ण का हरि कृतन प्रारम्भ हो गया। अखण्ड अषटयाम के समापन के बाद दो गोला हरि कीर्तन का आयोजन किया गया है। इस मौके पर समाजसेवी डॉ संजीत राय गोपाल सिंह सिपाही प्रसाद , धर्मेंद्र प्रसाद , भूषण राय , डा उमेश राय , सहित सैकड़ों भक्तो शामिल थे।
यह भी पढ़े
कायाकल्प योजना के तहत राज्यस्तरीय टीम ने किया शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का मूल्यांकन
सीवान के भांटा पोखर स्थित स्थल का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण-संजीव प्रकाश