हल-बैल लेकर खेती करने जा रहे किसान को हाथियों ने पटककर मार डाला.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
झारखंड के रामगढ़ जिले के गोला वन क्षेत्र की साड़म पंचायत अंतर्गत मसरीडीह में मंगलवार की सुबह एक व्यक्ति को जंगली हाथियों ने पटक कर मार डाला, जबकि चार लोगों ने हाथियों ने घायल कर दिया. परिजन मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
मृतक व्यक्ति की पहचान मसरीडीह निवासी ताराचंद महतो उम्र 60 वर्ष के रूप में की गई, जबकि गांव के ही मथुरा महतो, विशेश्वर महतो, तिलकी देवी सहित चार लोगों को हाथियों ने घायल कर दिया. जिनका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला में किया गया. घटना के बाद परिजनों ने मुआवजा मांग को लेकर शव को घंटों रोककर रखा. इस दौरान वन विभाग अधिकारियों को ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा.
वन विभाग द्वारा मृतक के परिजनों को तत्काल 10 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया. इसके साथ ही तीन लाख, 90 हजार रुपये पोस्टमार्टम रिपोर्ट एवं मृत्यु प्रमाण पत्र सहित अन्य कागजात जमा करने के बाद देने का आश्वासन दिया गया. इसके बाद परिजनों ने शव को उठने दिया.
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि हाथी से मारे गए लोगों के परिजनों को सरकार द्वारा चार लाख रुपये मुआवजा देने का प्रावधान है. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि ताराचंद महतो सुबह चार बजे के करीब हल- बैल लेकर खेत की ओर जा रहा था. वह घर से थोड़ी दूर पर गया ही था कि हाथियों ने उस पर हमला दिया.
हाथियों के हमले के बाद उसने भागने की कोशिश की, लेकिन हाथियों ने उसे उठाकर पटक दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने बताया कि नौ हाथियों का झुंड है, जो लगातार क्षेत्र में विचरण कर रहा है. गौरतलब है कि पिछले चार दिनों से जंगली हाथियों द्वारा उत्पात मचाया जा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से सुरक्षा प्रदान करने एवं मुआवजा देने की मांग की है.
मौके पर कांग्रेस नेता कमलेश कुमार महतो, मनोज कुमार पुजहर, झामुमो नेता कपिल महतो, रितु लाल महतो, लखेश्वर महतो, चंदन प्रसाद, तुलसीदास प्रसाद, धीरेन महतो, ताहिर अंसारी, मिठू बेदिया, सुनील कुमार, भोला महतो, दिनेश महतो, गोविंद महतो, अभिराम बेदिया, तिलक बेदिया, कार्तिक मुंडा, सुरेश महतो, मंगल महतो, अनील कुमार, शिव शंकर कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.