बिहार की पांच सीटों पर 80 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में हुई कैद
पांचवें चरण में पांच सीटों पर 58.10 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट किया
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
बिहार में लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण की पांच सीटों पर सोमवार को मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया, कुल 55.85 फीसदी लोगों ने मतदान किया. मुजफ्फरपुर में सर्वाधिक 58.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सबसे कम 52.20 प्रतिशत मधुबनी लोकसभा सीट के लिए वोट गिरे. 2019 की तुलना में करीब डेढ़ प्रतिशत कम मतदान हुआ. पांचवें चरण में कुल 80 उम्मीदवारों के किस्मत का फैसला इवीएम में बंद हो गया. इनमें छह महिलाएं हैं.
कहां कितना हुआ मतदान
सीट | 2024 की वोटिंग (%) | 2019 की वोटिंग (%) |
---|---|---|
सीतामढ़ी | 57.55 | 59.08 |
मधुबनी | 52.20 | 53.72 |
मुजफ्फरपुर | 58.10 | 61.00 |
सारण | 54.50 | 56.48 |
हाजीपुर | 56.84 | 55.22 |
कुल | 55.85 | 57.07 |
हाजीपुर में 2019 के मुकाबले अधिक वोटिंग
इस मतदान में खास यह रहा कि हाजीपुर सुरक्षित सीट को लेकर मतदान का प्रतिशत 2019 के आम चुनाव से अधिक रहा. सोमवार को हाजीपुर सुरक्षित सीट के लिए शाम छह बजे तक 56.84 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि 2019 में हाजीपुर सुरक्षित सीट के लिए 55.22 प्रतिशत वोट गिरे थे.
पांच चरणों में अब तक कितना हुआ मतदान
- पहला चरण – 46.23 प्रतिशत
- दूसरा चरण -58.58 प्रतिशत
- तीसरा चरण – 60 प्रतिशत
- चौथा चरण -56.85 प्रतिशत
- पांचवां चरण- 55.85 प्रतिशत
इस चरण में सारण, हाजीपुर, मधुबनी, मुजफ्फरपुर और सीतामढ़ी लोकसभा सीट पर वोट डाले गए। कुल 55.85 फीसदी मतदान हुआ। इसमें सबसे ज्यादा मुजफ्फरपुर में 58.10% तो सबसे कम मधुबनी में 52.50% वोट डाले गए।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने कहा कि बिहार में पांचवें चरण के लिए आज मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। शाम छह बजे तक कुल 55.85 फीसदी मतदान हुए जो अनुमानित है। उन्होंने कहा कि 2019 में इन सीटों पर 57.07 प्रतिशत मतदान हुआ था। इस बार लगभग 1.25 फीसदी कम वोटिंग हुई है।
- केंद्रीय मंत्री और उजियारपुर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार नित्यानंद राय ने कहा, “आज 5वें चरण का मतदान है. बिहार में 40 की 40 सीटें NDA जीतेगी. INDIA गठबंधन को बिहार में एक भी सीट नहीं मिल रही है और वो 300 सीट (जीतने) की बात कर रहे हैं. देश में 400 पार होगा, लोग प्रधानमंत्री मोदी को चाहने लगे हैं.”
- आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, “5वें चरण के चुनाव की देश से और बिहार से जो अभी तक खबर आ रही है, वो हमारे लिए बहुत सार्थक संदेश है. जनता ऊब चुकी है. अगर वो (तेजस्वी यादव) कह रहे हैं तो इसका मतलब है कि 300 के पार आंकड़ा जाएगा और 4 जून के बाद देश को एक रोजगार उन्मुख सरकार मिलेगी.”
- राज्य निर्वाचन आयोग कार्यालय में मॉनिटरिंग सेल के द्वारा सभी लोकसभा क्षेत्र की निगरानी की जा रही है.
- निष्पक्ष और शांतिपूर्ण मतदान के लिए पांचों लोकसभा क्षेत्रों में निर्वाचन आयोग की पुख्ता तैयारी
- हाजीपुर, सारण, मुजफ्फरपुर, मधुबनी और सीतामढ़ी में वोटिंग
- बिहार की 5 लोकसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान शुरू
सारण लोकसभा: सारण लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. मढ़ौरा, छपरा, गरखा, अमनौर, परसा और सोनपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सारण लोकसभा क्षेत्र की कुल मतदाताओं की संख्या 1795010 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 940771 है. महिला मतदाताओं की संख्या 854230 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 9 है. 1776 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
हाजीपुर लोकसभा: हाजीपुर लोकसभा (सुरक्षित) क्षेत्र में 6 विधानसभा आता है. हाजीपुर, लालगंज, महुआ, राजा पाकर, राघोपुर, महनार विधानसभा क्षेत्र. हाजीपुर लोकसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1967094 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1031979 है. महिला मतदाताओं की संख्या 935044 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 71 है. 1920 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
सीतामढ़ी लोकसभा: सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा आते हैं. बथनाहा, परिहार, सुरसंड, बाजपट्टी, सीतामढ़ी एवं रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र आता है. जहां पर सुबह 7 से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सीतामढ़ी लोकसभा क्षेत्र में 1947996 कुल मतदाताओं की संख्या है, जिसमे पुरुषों की संख्या 1027976 है. महिलाओं की संख्या 919945 है. ट्रांसजेंडर की आबादी 75 है. 1932 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
मधुबनी लोकसभा: मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में 6 विधानसभा क्षेत्र आते हैं. हरलाखी, बेनीपट्टी, विस्फी, मधुबनी, केवटी और जाले विधानसभा क्षेत्र. जहां पर सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदाता मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मधुबनी लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1934980 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 1014411 है. महिला मतदाताओं की संख्या 920478 है. ट्रांसजेंडर की की संख्या 91 है. 1939 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
मुजफ्फरपुर लोकसभा: मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल 6 विधानसभा आता है. गायघाट, औराई, बोचहां, सकरा , कुढ़नी एवं मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र. यहां पर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1866106 है. पुरुष मतदाताओं की संख्या 984490 है. महिला मतदाताओं की संख्या 881562 है. ट्रांसजेंडर की संख्या 54 है. 1869 पोलिंग स्टेशन पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे.
मैदान में 80 प्रत्याशी: पांचवें चरण में बिहार की पांच सीटों पर जिसमें सीतामढ़ी मधुबनी मुजफ्फरपुर सारण हाजीपुर है. पांचवें चरण में कुल 80 प्रत्याशी चुनावी मैदान में खड़े हैं. जिसमें 74 पुरुष और 6 महिला प्रत्याशी है.
मतदाताओं का डिटेल: पांचवें चरण के मतदाताओं में 85 वर्ष से ऊपर और 100 वर्ष से ऊपर के भी मतदाता की संख्या अच्छी खासी है. PWD मतदाताओं की संख्या 82975 है. 85 वर्ष से ऊपर मतदाताओं की संख्या 86702 है. ओवर ऐज वोटर की संख्या 10 है. 100 वर्ष से ऊपर वोटरों की संख्या 3020 है. सर्विस वोटर की संख्या 18378 है. 18 से 19 वर्ष के वोटरों की संख्या 126154 है. 20 से 29 वर्ष के वोटरों की संख्या 19 लाख 87 हजार 622 है.
- यह भी पढ़े………….
- संसद की सुरक्षा अब CRPF की जगह CISF को मिली है
- सुप्रीम कोर्ट में तीन नए आपराधिक कानूनों का मामला क्यों पहुंचा?
- प्रधानमंत्री मोदी की चुनावी सभा को लेकर सीवान में भारी उत्साह