ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास से मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व
श्रीनारद मीडिया, अमृता मिश्रा, पानापुर, सारण (बिहार):
सारण जिले के पानापुर प्रखंड के मोरिया स्थित ज्ञान ज्योति पब्लिक स्कूल में भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन उत्सव को बहुत ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। इसमें नन्हे-मुन्ने बच्चों ने श्री कृष्ण व राधा की वेशभूषा में आकर सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक पिंटू कुमार ने किया तथा उन्होंने बताया कि स्कूल के केजी विंग के नन्हे-मुन्ने बच्चे जन्माष्टमी थीम पर रंग-बिरंगे परिधान पहनकर आए जो आकर्षण का केंद्र रहे तथा अन्य बच्चों ने रंगोली एवं चित्रकला के माध्यम से श्री कृष्ण के अलग-अलग रूपों को दर्शाया।
कार्यक्रम के समापन के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। जिसमें राधा-कृष्ण सज्जा प्रतियोगिता में अंश, सोनाक्षी, आर्यन, सिधांत व अनुष्का एवं चित्रकला प्रतियोगिता में सृष्टि, निक्की, शशिकांत व अनमोल तथा रंगोली प्रतियोगिता में राजनंदनी, रौशनी, कशिश, प्रिया व सोनाली शामिल थे।
साथ ही अन्य सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। वही मौके पर प्रधानाचार्य राकेश कुमार, शिक्षक सुजीत कुमार, रवि शंकर गुप्ता, सुमित कुमार एवं शिक्षिका रजनी सिंह, खुशबु कुमारी, पिंकी कुमारी, मधु देवी, आशा देवी, वीना शर्मा सहित अन्य कर्मचारी गण उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : कृष्ण जन्माष्टमी पर राम-जानकी शिव मंदिर परिसर में मटका फोड़ प्रतियोगिता आयोजित
राष्ट्रपति मुर्मू और पीएम मोदी ने देशवासियों को कृष्ण जन्मोत्सव की बधाई दी
बड़हरिया में दो बाइक पर सवार चार नकाबपोश बदमाशों ने सीएसपी से लूटे 70 हजार
हरवे-हथियार के साथ पहुंचे थे बैंक लूटने, घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस ने कर दिया ‘खेल’