कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी विवाह का पर्व मनाया जायेगा
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
हिन्दू धर्म में तुलसी का पूजन बहुत ही पवित्र माना गया है तुलसी हमारे घर और आंगन के वास्तु दोष दूर करने में साधारण उपाय में से एक है. तुलसी को बहुत पवित्र पौधा माना गया है परिवार में नकारात्मक शक्तियां से प्रभावित है आपके घर में उन्नति नहीं हो रहा है,घर के सदस्य बीमारी से पीड़ित रह रहे है इस अवस्था में तुलसी का पौधा बहुत ही उपयोगी होता है,
लेकिन तुलसी का पौधा लगते समय सही दिशा की जानकारी होना बहुत जरुरी होता है, क्योंकि तुलसी पूजन के समय तुलसी का पौधा लगा लेते है, लेकिन आपको सही जानकारी नहीं रहने के कारण कई तरह से परेशानी बढ़ जाती है. इसका परिणाम बाद में मिलता है तुलसी के पौधे से वास्तु दोष दूर होता है तथा तुलसी से स्वास्थ्य पर इसका ज्यादा प्रभाव दिखाई देता है. तुलसी विवाह के दिन तुलसी को लेकर कुछ उपाय बता रहे है जिसे वास्तु दोष दूर होगा.
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को तुलसी माता और शालिग्राम जी का विवाह किया जाता है। तुलसी विवाह करवाने से साधक को कन्यादान के समान फल की प्राप्ति होती है। साथ ही तुलसी जी और शालिग्राम की कृपा से विवाह में आ रही बाधाएं भी दूर होती हैं।
तुलसी विवाह एकादशी तिथि 2024
पंचांग के अनुसार कार्तिक माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि की शुरुआत 11 नवंबर को शाम 06:46 मिनट से होगी। इसका समापन 12 नवंबर को दोपहर बाद 04:04 मिनट पर होगा।
तुलसी विवाह के दिन रखें इन बातों का ख्याल
तुलसी विवाह के दिन तुलसी का पौधा लगाते समय अपने घर के पूर्व दिशा में तुलसी का पौधा लगाएं इससे परिवार में नकारत्मक शक्तियां दूर होता है और सकारात्मक शक्तियां बढ़ जाती है.
तुलसी को माता लक्ष्मी की तरह माना जाता है इसलिए घर में वास्तु दोष तकलीफ दे रहा है तुलसी पौधा लगाने से घर में सुख शांति बना रहता है.तुलसी के पौधा लगाने से परिवार के उपर किसी तरह का परेशानी आने वाली है वह दूर होता है.लेकिन आपको ध्यान रखना है तुलसी हरी -भरी हो.
तुलसी का पौधा लगते समय दिशा का ध्यान देना जरूरी होता है.जिनके मुख्य द्वार पुर्व दिशा में जगह खाली नहीं है इसलिए तुलसी के पौधा लगते समय उतर पूर्व या पूर्व दिशा में तुलसी के पौधा लगाने से वास्तु दोष दूर होता है.परिवार के अन्दर सकारात्मक माहौल बनता है .
तुलसी के पौधे लगाने से पारिवारिक जीवन खुशहाल रहता है तथा आपका आर्थिक स्थति कमजोर है उन्हे ठीक करने के लिए सुबह में उठकर तुलसी का पूजन नित्य करें संध्या काल में शुद्ध गाय के घी का दीपक जलाएं इससे आर्थिक स्थति कुछ दिनों में सुधार होना आरंभ होता है.
मान्यता यह है जिस घर में तुलसी का पौधा लगा हुआ है उस घर पर वास्तु दोष नहीं बनता है अगर घर में तुलसी का पौधा लगाते है बार बार सुख जा रहा है आपके परिवार में कोई बड़ा विपति आने वाली है.तुलसी का पौधा हमारे घर के नकारत्मक शक्तियों को प्रदर्शित करता है इसलिए तुलसी के पौधा बिना कारण के बार बार सुख जा रहा है यह शुभ नहीं माना जाता है.
तुलसी विवाह के दिन तुलसी पूजन से कीर्तन ध्यान अर्चन करने से समस्त पाप दूर होते है तथा मोक्ष का प्राप्ति होता है. भगवन विष्णु को पूजन करते समय तुलसी पत्र भोग के साथ चढ़ाने से भगवान विष्णु होते है तथा मोक्ष की प्राप्ति होती है.
- यह भी पढ़े…………
- अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक दर्जे को लेकर विवाद अभी नहीं सुलझा है,क्यों?
- AMU पर 57 साल बाद बंट गए सुप्रीम कोर्ट के जज