रबी किसान पाठशाला का पंचम सत्र का हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखण्ड की पडरौना खुर्द पंचायत के सावना गांव मे चलाये जा रहे किसान पाठशाला, जो जीरो टिलेज मशीन से गेहूं की बुवाई पर आधारित थी,में किसानों को छह सत्र मे प्रशिक्षण दिया जाता है।आज प्रशिक्षण का पंचम सत्र का आयोजन किया गया।जिसमें प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह ने गेहूं फसल मे लगने वाले कीट एवं रोग के बारे मे तथा प्रबन्ध और नियंत्रण के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।साथ ही,आईपीएम कीट के बारे में तथा प्रयोग के बारे में भी जानकारी दी गयी।
वही कृषि समन्यवक नौशाद अहमद ने गर्मा योजना,जल जीवन हरियाली के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
प्रशिक्षण उपरांत प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा एवं लेखापाल उमेश कुमार सिंह ने किसान पाठशाला में जीरोटीलेज मशीन से की गयी गेहूं बुवाई फसल का निरीक्षण किया। किसानों से फिडबैक भी लिया गया।
कार्यक्रम में प्रभारी प्रखंड तकनीकी प्रबन्धक सतीश सिंह,सहायक तकनीकी प्रबन्धक रविशंकर सिन्हा व नौशाद अहमद, कृषि समन्यवक किसान सलाहकार संजीव कुमार श्रीवास्तव, लेखापाल उमेश कुमार सिंह आदि मौजूद थे। पाठशाला का संचालन मिथरंजन कुमार ने किया। मौके आसिम अली, प्रिन्स कुमार,त्रिभुवन सिंह,नीलू कुमारी,संतोष सिंहसहित अन्य लोग उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
प्रखंड के किसान राज्यस्तरीय बागवानी महोत्सव सह प्रतियोगिता पटना में लेंगे भाग
मैरवा की खबरें – वाहन जांच के दौरान 32 पीस विदेशी शराब के साथ एक मोटर साइकिल सवार दो युवकों गिरफ्तार
नियोजित शिक्षकों को पुरानी पेंशन बहाली हेतु संघर्ष तेज होगा
पुलिस सप्ताह के चौथे दिन वाद विवाद प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने लिया भाग