चोरी मामले में अभी तक नहीं दर्ज करायी गयी प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया‚ सिसवन(सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के गंगपुर सिसवन पंचायत के ददरे टोला निवासी गौरी पड़ित के पुत्र अग्निदेव पड़ित के बंद घर मे हुई चोरी के मामले में सोमवार को भी प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई गई।
इस संबंध में थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि पीडित परिवार के किसी भी सदस्य ने आवेदन नहीं दिया है।आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्यवाई कि जाएगी।आपको बता दें कि गंगपुर सिसवन के ददरे टोला निवासी गौरी पड़ित के पुत्र अग्निदेव पड़ित के बंद घर से अज्ञात चोरों ने सात अलग अलग कमरों को निशाना बनाते हुए
गोदरेज का अलमारी तोड़ उसमें रखें लगभग पांच लाख के गहने,1 लाख 70 हजार रूपये नगद, एलईडी टीवी सहित लगभग दस लाख रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।
पिड़ित अग्निदेव पड़ित अपने पुरे परिवार के साथ फरीदाबाद में रहते हैं।तथा छ माह बाद घर लौटे थे।तो देखा कि सारा सामान बिखरा है एवं गहने समेत कई अन्य कीमती सामान गायब हैं।घटना कब घटी है यह पता नहीं चल पाया है।
यह भी पढ़े
अमान चैलेंजर्स ने अन्ना एकेडमी को 155 रनों किया पराजित
एसडीएस ग्लोबल पब्लिक स्कूल का 9वां वार्षिकोत्सव धूम धाम से मनाया गया
3 साल पहले सर्पदंश से मृत लड़का तीस माह बाद जिंदा घर आया
सांसद के अनुशंसा पर कैंसर रोग से पीड़ित व्यक्ति को मिला अस्सी हजार का सहयोग