देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा

देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड, भड़के ग्रामीणों ने दमकल कर्मियों को लाठी-डंडों से पीटा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

सुपौल जिले के प्रतापगंज प्रखंड के गोविंदपुर पंचायत के घटहा गांव स्थित वार्ड 11 में गुरुवार की शाम लगी आग को बुझाने पहुंची दमकल गाड़ी को उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं उपद्रवियों ने दमकल के तीन कर्मचारियों को भी लाठी डंडे से मारकर जख्मी कर दिया। जख्मी तीन कर्मचारियों में से एक की स्थिति गंभीर है।

 

उपद्रवियों ने दमकल की गाड़ी की न सिर्फ तोड़फोड़ की बल्कि गाड़ी में लगे आग बुझाने के लिए लगी सारे सामानों को भी चुरा लिया।इतना ही नहीं आगलगी की घटना की सूचना पाकर घटना स्थल पहुंचे 112 वाहन को भी उपद्रवियों ने क्षतिग्रस्त करना चाहा, लेकिन घटना स्थल की स्थिति देख पुलिस पदाधिकारी सहित 112 जान बचाकर भागने में कामयाब हो गए।

 

बताया जाता है कि वार्ड में शाम के वक्त अचानक आग लग गई। इसकी सूचना ग्रामीणों ने थाना को देकर दमकल भेजने को कहा। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष प्रमोद झा ने बताया कि थाना की दमकल खराब होने के कारण मरम्मती के लिए गई हुई थी। बावजूद भीमपुर और बीरपुर को अविलंब भेजने को कहा।इस बीच बीरपुर की छोटी दमकल घटना स्थल पहुंची।

 

विलम्ब से दमकल के पहुंचने पर उपद्रवियों ने कर्मचारियों पर अचानक हमला बोल दिया। घटना की सूचना पर एसडीपीओ सुरेन्द्र कुमार, सीओ आशु रंजन सहित पुलिस महकमा घटना स्थल पहुंच तहकीकात में जुटी हुई है। एसडीपीओ ने बताया कि आगजनी की घटना तो दुखद है। लेकिन आपदा में मदद करने पहुंचे पुलिसकर्मी एवं दमकल कर्मियों के साथ घटित घटना कानून के साथ खिलवाड़ है। घटना में शामिल उपद्रवियों को चिन्हित कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े

शिक्षक ने 30 मार्च को नया सिम लिया, 1 अप्रैल को लाल सलाम के नाम पर मांग लिया 5 लाख की रंगदारी

2013 से फरार नक्सली सिकंदर कोड़ा गिरफ्तार

रामनवमी पर बगौरा में इसबार रामलल्ला की निकलेगी भव्य शोभायात्रा।

बगौरा में इस बार निकलेगी भव्य शोभायात्रा रामनवमी के दिन।

टावर बैटरी चोर गिरोहों को पड़कर पुलिस भेजी जेल 

रामनवमी को लेकर अमनौर में शांति समिति की हुई बैठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!