कानपुर देहात के घटना की आंच बलिया तक : डीएम के माध्यम से सीएम योगी को ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ ने दिया ज्ञापन
श्रीनारद मीडिया, बलिया (उत्तरप्रदेश)
अतिक्रमण हटाने के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में मां-बेटी की जिंदा जल कर मौत हो गई.अब इस घटना को लेकर प्रदेश में सियासत तेज हो गई है वहीं बलिया में ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल टीम ने बलिया डीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन दिया.
वही BSS के प्रतिनिधिमंडल ने मांग किया है कि दोषियों के ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई सरकार करें और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए का मुआवजा दे।ब्राह्मण स्वयं सेवक संघ के प्रदेश महासचिव राजेश मिश्रा का कहना है कि कानपुर देहात में जिस तरह से घटना घटित हुई है जो भी सरकारी कर्मचारी संलिप्त है उनको बर्खास्त किया जाए सभी के संपत्तियों की जांच की जाए उनके घरों के
ऊपर बुलडोजर चलाया जाए पीड़ित परिवार का पुनर्वास किया जाए और 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए और दोषियों के ऊपर 302 का मुकदमा भी किया जाए । जिला अध्यक्ष रिंकू दुबे,जिला प्रभारी पंकज मिश्र,जिला महासचिव विष्णु कुमार मिश्र,अधिवक्ता प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष रामजी चौबे एवं जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र तिवारी शामिल रहे।
यह भी पढ़े
बेगुसराय में तीन कुख्यात वांछित अपराधी अग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार
मेहंदार महोत्सव की तैयारी अंतिम चरण में
मनरेगा की बैठक में लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने का पीओ ने दिया निर्देश
लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी
अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में बढ़े हिंदी का महत्व-एस. जयशंकर
झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल,धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद.
नकल हो तो सिर्फ अनुशासन की, इसके कारण मूल गुण न भूलें
BBC की कैसे होती है फंडिंग और कमाई क्यों पहुंची आयकर टीम?