अग्नि टीम ने वायु टीम को हरा कर ट्राफी पर कब्जा जमाया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड के बलिया कोठी खेल मैदान में गुरुवार को राजकीय पोलिटेक्निक कॉलेज सिवान के प्रिंसिपल प्रवीण पचौरी के निर्देश पर कॉलेज के छात्रों के द्वारा क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया l जिसमे कॉलेज की टीम अग्नि टीम और वायु टीम बनाया गया l
खेल का शुभारम्भ के पहले खिलाड़ियों के साथ प्रोफेशर ड्रा धनंजय कुमार सिंह, बिक्की कुमार बैठा, प्रणव कुमार निराला,आयुष रंजन, और डॉ धनंजय कुमार ने परिचय प्राप्त किया गया और बच्चों को जीवन में आगे बढ़ने की शुभकामनायें दिया गया l
उसके बाद प्रोफेसर डॉ धनंजय सिंह ने खिलाड़ियों के बीच टॉस कराया टॉस जीत कर वायु टीम ने फील्डिंग करने का फैसला किया l पहले बल्ले बाजी करते हुए अग्नि टीम ने 10 ओवर में 4 बीकेट के नुकसान में 128 रन बना लिया l 2ण्ड राउंड में पिच पर उत्तरी वायु टीम ने 10 ओवर खेल कर मात्र 105 रन बना पाई l इस प्रकार से अग्नि टीम ने 23 रन से जीत दर्ज करते हुए टाफी पर अपना कब्ज़ा जमा लिया l
मेन अफ दी मैच और मैन अफ़ दी सीरीज का पुरस्कार ऋतिक को दिया गया जिन्होंने 30 गेंद में 54 रन बनाया और 3 ओवर में 4 बीकेट गिराया l प्रतियोगिता का छोटा ट्रॉफी हारने वाले वायु टीम के कफ़तान मुन्ना कुमार को दिया गया जितने वाले टीम को प्रोफेशर विक्की कुमार बैठा आयुष रंजन आदि प्रोफेशर ने दिया l मौके पर सैकड़ो की संख्या में दर्शक मौजूद थे l
यह भी पढ़े
मांझी की खबरें : वन विभाग के टीम ने बंदर को पकड़ा
बिहार में अब हर साल होगी शिक्षक भर्ती परीक्षा- BPSC अध्यक्ष
पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने की दिशा में एक और कदम – शादी विवाह के अवसर पर सुरक्षा की जिम्मेदारी
गोपालगंज पुलिस अब शादियों में पहुंचेगी आप के घर
नीतीश कुमार के बयान पर विदेशी एक्ट्रेस की टिप्पणी, बोलीं- बिहार में महिला सीएम बनें
ऑपरेशन के दौरान मांगी चाय, नहीं मिली तो महिला को ऑपरेशन थिएटर में छोड़कर निकल गया डॉक्टर