*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*

*वाराणसी में बनेगा पहला पशु शवदाह गृह, तीन माह में बनकर होगा तैयार*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी*/ पशुओं के लिए वारामसी में पहला शवदाह गृह बनने जा रहा है। इस पर दो करोड़ 24 लाख रुपये खर्च होंगे। धन की व्यवस्था जिला पंचायत से की जाएगी। चिरईगांव ब्लाक के जाल्हूपुर में जमीन फाइनल होने के साथ फिलहाल 400 किलोग्राम प्रतिघंटा क्षमता के संयत्र संग निर्माण की तैयारी शुरु हो गई है।जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि पशु शवदाह गृह तीन माह में तैयार हो जाएगा। जीला पंचायत को टेंडर के लिए निर्देशित किया गया है। निर्माण का प्रस्ताव मार्च में आया था लेकिन जिला पंचायत ने सार्थक कदम नहीं बढ़ाए। टेंडर के बाद काम शुरु होगा। यह बहुत उपयोगी परियोजना है। मान्यता अनुसार अभी तक पशुओं की मौत होने पर जमीन में गड्ढा खोदकर गाड़ दिया जाता था लेकिन शहरीकरण की वजह से जमीनों पर धीरे धीरे बिल्डिंग तनती जा रही है। इससे जमीन नहीं मिल पा रही है। कुछ यही हाल ग्रामीण क्षेत्रों में भी है। अभ पशुपालन व्यवसाय का स्वरुप ले लिया है। बहुतायत के पास जमीन नहीं है लेकिन वह पशुपालन कारोबार से जुड़े है। किसी वजह से पशु की मौत हो जाती है तो जमीन मालिक अपने खेत में पशुओं को गाड़ने की छूट नहीं देते हैं। इससे लोग नदियों में, उसके किनारे या जंगल आदि में मृत पशुओं को फेंकते हैं। जिससे पर्यावरण को भी नुकसान पहुंचता है। इसलिए प्रशासन ने यह कदम उठाया है। जिले में इस समय 113 पशु आश्रय स्थल में 4946 पशुओं को रखा गया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!