आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बी.एस.सी. नर्सिंग का पहला बैच शुरु
नर्सिंग का पेशा जनसेवा से ओतप्रोत : डॉ. एच. एस. गिल
श्रीनारद मीडिया, वैध पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा
कुरुक्षेत्र के मोहड़ी स्थित आदेश मैडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में बी.एस.सी. नर्सिंग का पहला बैच शुरू कर दिया गया है। इस संदर्भ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान आदेश ग्रुप के चेयरमेन डॉ. एच. एस. गिल ने बी.एस.सी. प्रथम बैच के स्टूडेंटस से मुलाकात की और स्टूडेंट को तत्परता के साथ अपनी दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।
डॉ. एच. एस. गिल ने कहा कि नर्सिंग एक जॉब नहीं बल्कि रोगियों की सेवा का एक बड़ा उपक्रम है। डॉ. एच. एस. गिल ने कहा कि इस नर्सिंग कॉलेज में स्टूडेंटस से जुड़ी हर तरह की सुविधा का प्रबंध किया गया है और कॉलेज का छात्रावास बेहतर सुविधाओं से युक्त है। डॉ. एच. एस. गिल ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को अनुशासन के साथ अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। आदेश के एम.डी. डॉ. गुणतास सिंह गिल ने अपने संबोधन में नर्सिंग के पेशे को महत्व देते हुए इस ड्यूटी को जनसेवा के साथ जोड़ा।
डॉ. गुणतास सिंह गिल ने कहा कि आदेश में यह उद्यम सभी के सांझे प्रयास से शुरू किया गया है और सभी ने मिलकर इसे सफलता के शिखर पर लेकर जाना है। उद्घाटन समारोह के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे और सभी ने नर्सिंग स्टूडेंट्स को अपनी शैक्षणिक यात्रा सशक्त ढंग से शुरू करने के लिए आशीर्वाद दिया। इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक गतिविधियां भी शामिल रही और सभी स्टूडेंट्स ने सेवा, सहयोग और अनुशासन के साथ अपनी शैक्षणिक यात्रा शुरू करने का संकल्प लिया। आदेश में बी.एस.सी. नर्सिंग स्टूडेंट्स को प्रोत्साहित करते आदेश ग्रुप के चेयरमैन डॉ. एच. एस.गिल।
- यह भी पढ़े……………
- अवैध प्रवासियों को भेजने का यह तरीका नया नहीं है-विदेश मंत्री
- भारत अपना एयरक्राफ्ट अमेरिका क्यों नहीं भेज रहा है?
- माँ सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन पूरे भक्ति भाव से हुई।