पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष केदारनाथ सिंह की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई
# प्रथम पुण्य तिथि पर जुटे सैकड़ों शिक्षकों ने पुष्पांजलि अर्पित की
श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार):
छपरा के मारूति नंदन विवाह भवन राजेंद्र कौलेज के पास स्वर्गीय केदारनाथ नाथ सिंह पूर्व प्रमंडलीय अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षक संघ सारण सह सीपीएम जिला सचिव व मण्डल सदस्य सारण की प्रथम पुण्यतिथि मनाई गई।
स्व केदार बाबू सत्यनिष्ठा एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ सदैव शिक्षकों के कल्याण हेतु अपना जीवन व्यतित किया।
वे समहौता उच्च विद्यालय, राजपूत उच्च विद्यालय छपरा, पृथ्वीचंद उच्च विद्यालय छपरा में कार्य करते हुए छात्र एवं शिक्षक हीत में अनेकों कार्य किए जिसको शिक्षा क्षेत्र से जुड़े हुए लोग कभी भुला नहीं सकते।
प्राथमिक शिक्षक संघ के आन्दोलन में शिक्षकों पर लाठीचार्ज जब कुन्दन कृष्णण पुलिस अधीक्षक के आदेश पर किया गया उस समय केदारनाथ सिंह के द्वारा जोड़दार आन्दोलन किया गया जिसमें संघ पदाधिकारियों के सामने एस पी कुन्दन कृष्णण को माफी मांगना पड़ा।
इस पुण्य तिथि पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया जिसमें केदार बाबू के शिष्या मीरा तिवारी, तबला वादक शिक्षक सुधाकर कश्यप, एवं राजेंद्र कौलेजिएट छपरा के शिक्षक कृष्ण और रिषभ द्वारा उनके मनपसंद भजन प्रस्तुत किया गया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से छपरा के पूर्व विधायक उदित राय, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव राजाजी राजेश, विद्यासागर विद्यार्थी,पुनीत रंजन, प्राथमिक शिक्षक संघ के कार्यकारी अध्यक्ष अभय सिंह, महासचिव दिनेश सिंह, शिक्षक संघ बिहार के प्रदेश कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, जिलाअध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह, जिला सचिव दिलीप कुमार गुप्ता, राकेश रंजन सिंह, तारकेश्वर तिवारी, संजीव कुमार, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष कमलेश्वर राय, मनीष कुमार, विकास कुमार, अमरेन्द्र कुमार सिंह, जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश सिंह, दिग्विजय प्रताप, नंदकिशडौ सिंह,डौ विनोद कुमार, इम्तियाज आलम मुख्य रूप से सामिल हुए।
यह भी पढ़े
पॉलिथीन पहनाकर दंपती और बेटे का दम घोटा, CCTV से मिला वारदात का ये सुराग.
कौन-कौन से ड्रग्स का होता है इस्तेमाल…..क्या होती है रेव पार्टी?