Breaking

लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी 

लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ का प्रथम जिला सम्मेलन 5 मार्च को की जाएगी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  शेखपुरा, (बिहार):

बिहार के शेखपुरा जिलेे में लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ की बैठक नीरपुर के निजी सभागार मे जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय के अध्यक्षता मे हुआ बैठक में सर्व सम्मति से फैसला लिया गया कि जिला के प्रथम सम्मेलन 5 मार्च को होगा जिसमें प्रचार – प्रसार के साथ-साथ ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन( AITUC ) के राज्य नेता भी शामिल होंगे।

जिला अध्यक्ष प्रभात कुमार पांडेय एवं जिला सचिव विनय महतो ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि जिला सम्मेलन में क्रेशर में लगे मजदूरों के रोजगार की गारंटी एवं अन्य हितों के लिए गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा, नेताओं ने कहा कि लघु क्रेशर से लगे तमाम अनुज्ञप्तिधारी एवं मजदूरों को समय पर पत्थर नहीं मिलने एवं बड़े पहाड़ के अनुज्ञप्तिधारी के द्वारा कीमतों में मनमानी करने के साथ पत्थर देने में मनमानी रुख अपनाने पर गंभीरता पूर्वक विचार किया जाएगा एवं आगे आने वाले दिनों में संगठन को मजबूत करते हुए

आंदोलन का रणनीति बनाई जाएगी।लघु क्रेशर उद्योग मजदूर संघ के नेताओं ने कहा कि शेखपुरा जिले के अंदर शेखपुरा जिलाधिकारी और खनिज विकास पदाधिकारी अच्छे रहने के बावजूद एवं लगातार प्रयास करने के बावजूद भी कुछ पहाड़ लीजधारक के द्वारा लघु क्रेशर में पत्थर देने में मनमानी करने पत्थर के जगह मिट्टी देने एवं मनमानी रेट लेने पर उतावला रहने के बजह से लघु क्रेशर लगभग बंद हो जाने की स्थिति में है।

और क्रेशर में लगे मजदूरो की हालत बद से बदतर होते जा रही है। मजदूरों के रोटी के साथ-साथ बच्चों के पढ़ाई और दवाई पर भी असर पढ़ने लगा है , इन सबको देखते हुए सम्मेलन के तहत रणनीति बनाकर आगे आने वाले दिनों मे मजदूरों को संगठित कर एक बड़ी आंदोलन खरा करने की तैयारी की जा रही है। एवं बैठक में कोषाध्यक्ष बबलू महतो, विनोद यादव, विलास यादव, विजय कुमार सिपाही जी महेश प्रसाद, मनोज साव ,गौरी शंकर गुप्ता, संतोष कुमार गुड्डन जाफरान उल्लाह मंटू, समेत अन्य लोग उपस्थित हुए।

यह भी पढ़े

अंतरराष्ट्रीय संबंधों के संदर्भ में बढ़े हिंदी का महत्व-एस. जयशंकर

झारखंड के पलामू में महाशिवरात्रि के तोरण द्वार पर बवाल,धारा 144 लगी, इंटरनेट बंद.

नकल हो तो सिर्फ अनुशासन की, इसके कारण मूल गुण न भूलें

BBC की कैसे होती है फंडिंग और कमाई क्यों पहुंची आयकर टीम?

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!