सीवान के रघुनाथपुर में महायज्ञ के लिए ढोल नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण कर किया गया ध्वज स्थापित
श्रीनारद मीडिया,प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान, बिहार
सीवान के रघुनाथपुर बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पीछे श्रीब्रह्मचारी जी महाराज के मठिया पर 8 जून से 16 जून 2024 तक चलने वाले नव दिवसीय महायज्ञ की तैयारी जोरों से चल रही है।इसी कड़ी में मंगलवार को वैदिक मंत्रोच्चार,ढोल नगाड़ों के साथ नगर के चारो दिशाओं में भ्रमण कर ध्वज स्थापित किया गया।इस दौरान श्री श्री 108 श्री महंत बालक दास जी महात्यागी ने बताया कि नव दिवसीय श्री मारुति नंदन महायज्ञ के लिए ध्वज स्थापित के लिए नगर भ्रमण किया जा रहा है और रामनवमी के उपलक्ष्य में मठिया पर शुभ अष्टयाम/कीर्तन प्रारंभ है।
नगर भ्रमण में शिवशंकर प्रसाद, देवनारायण प्रसाद , बलिराम सोनी, ध्रुप पांडेय,राजकिशोर यादव,अभिषेक गुप्ता, सन्दीप कुमार ,नरेश प्रसाद मद्देशिया सहित अन्य मौजूद थे।
- यह भी पढ़े…….
- खाना बनाने की चिंगारी से घर में लगा आग
- यूपीएससी-2023 में 1016 अभ्यर्थियों ने पास की परीक्षा
- यूपीएससी-2023 में गोपालगंज के अनिकेत कुमार दूबे को मिला 226वां रैंक