शौच करने गए अधेड़ का पैर फिसला, डूबने से हुई मौत
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के भेल्दी में शौच करने गए अधेड़ का नदी में पैर फिसलने से मौत हो गई। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा गांव निवासी सज्जन राय बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सज्जन राय शुक्रवार की सुबह शौच के लिए गए थे। मही नदी के किनारे उनका घर होने के कारण चारों तरफ पानी का फैलाव हुआ है। शौच करने के बाद उनका पैर फिसल गया जिससे वो अनियंत्रित हो गहरे गड्ढे में चले गए। दूर से डूबते देख लोगों
ने शोर मचाया तब तक तेज पानी की धार में चले गए थे। घटना की जानकारी होने पर परिजनों के साथ साथ गांव के लोग मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया राकेश गुप्ता के पहल पर करीब 20 गोताखोरों ने पानी के अंदर करीब 3 घंटे कड़ी मशक्कत कर शव को बाहर निकाला। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।पत्नी बसंती देवी पुत्र मोहीपाल राय, राजपाल राय, बृज राय व तीन पुत्री सुरमिला, ममता व निभा कारो-रोकर बुरा
हाल था। घटना की सूचना मिलने पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। पूर्व प्रमुख सुनील राय, भाकपा नेता अवधेश राय पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया। घटना की सूचना ब्लॉक के अधिकारियों को दी गई। सूचना मिलने पर अमनौर बीडियो मंजुल मनोहर मधुप व सीओ मृत्युंजय कुमार मौके पर पहुंचे मृतक की पत्नी बसंती देवी को मुख्यमंत्री राहत कोष से तत्काल 20 हज़ार की राशि का चेक दिया। जिसके बाद मौके पर पहुंचे भेल्दी पुलिस के अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः बाइक से रिश्तेदार के यहां मछली देने जा रहे पिता पुत्र गंभीर रूप से घायल
शिक्षा में है असीम संभावनाएं, इसके लिए कौन सी परीक्षाएं देनी होगी.
पूर्व प्राचार्य की मृत्यु से महाविधालय हुआ शोकाकुल
तीसरी लहर लाएगा कोरोना का नया वैरिएंट ‘म्यू’ ? वैक्सीन भी इसपर बेअसर.
आंगनबाड़ी केंद्रों में मातृत्व वंदना सप्ताह का किया जा रहा है आयोजन