अग्रवाल धर्मशाला निकट रेलवे स्टेशन में दूसरे तल के निर्माण की आधारशिला रखी गई 

अग्रवाल धर्मशाला निकट रेलवे स्टेशन में दूसरे तल के निर्माण की आधारशिला रखी गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरुक्षेत्र :

दूसरे तल पर 16 वातानुकूलित कमरों का निर्माण होगा, देश विदेश के यात्रियों को होगा लाभ।

कुरुक्षेत्र, 13 अप्रैल : श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा संचालित रेलवे रोड़ स्थित अग्रवाल धर्मशाला में दूसरे तल का निर्माण कार्य आरम्भ किया गया। श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत के मीडिया प्रभारी मुनीष मित्तल ने बताया कि बैसाखी के पावन अवसर पर अग्रवाल धर्मशाला में दूसरे तल के निर्माण कार्य की आधारशिला संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता द्वारा रखी गई। दूसरे तल पर 16 वातानुकूलित कमरों का निर्माण किया जाएगा।

 

संस्था के प्रधान सत्य प्रकाश गुप्ता ने बताया कि अग्रवाल धर्मशाला में 45 वातानुकूलित कमरे, 10 साधारण कमरे एवं दो वातानुकूलित हाल यात्रियों के लिए बनाए हुए हैं। लेकिन जरूरत को देखते हुए 16 कमरों का और निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस कार्य के शुभारंभ के अवसर पर समाजसेवी एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष संजीव सीकरी द्वारा अपने बुजुर्गों के नाम से एक कमरा बनवाने की घोषणा की। इसके साथ ही वातानुकूलित हाल का भी नवीनीकरण किया गया है। उन्होंने कहा कि श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत सदैव समाज सेवा के कार्यों में अग्रणी भूमिका अदा करती है। चाहे कोई भी प्राकृतिक आपदा हो, सदैव जिला प्रशासन के साथ कन्धे से कन्धा मिलाकर चलती है।

 

श्री वैश्य अग्रवाल पंचायत द्वारा कोरोना काल एवं बाढ़ के समय भी पूर्ण सहयोग किया है। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही सैक्टर 8 में महाराजा अग्रसेन भवन का निर्माण कार्य भी आरम्भ किया जाएगा, जिसके लिए कमेटी अपना कार्य कर रही है। इस अवसर पर संस्था की कार्यकारिणी सदस्य राज कुमार मित्तल, अशोक गर्ग, भरत लाल भरतू, अश्विनी जिंदल, अंशुल बंसल के साथ साथ अशोक गोयल, राजेश सिंगला, नरेश गर्ग, सी.पी. गुप्ता, संजीव सीकरी , विजय गर्ग, अग्रोहा धाम वैश्य समाज के जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, संस्था के पूर्व कोषाध्यक्ष राम कुमार गोयल, विनय गुप्ता, योगेश गर्ग, अश्विनी गुप्ता, पुनीत गुप्ता, विंकल गुप्ता, पवन गुप्ता, संस्था के आडिटर रमेश सिंघल, प्रवीण गोयल, मयूर गुप्ता, विकास बंसल, विनोद सिंगला, गुरचरण सिंह इत्यादि भी मौजूद रहे।

 

यह भी पढ़े

डॉ. सुशील गुप्ता की चुनौती, जनता के सवालों का जवाब दें नवीन जिंदल

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की प्रचार टीम मतदाताओं कर रही जागरूक 

महाराजा अग्रसेन मेडिकल एजुकेशन और साइंटिफिक रिसर्च सोसायटी, अग्रोहा के महासचिव बने पवन गर्ग

मनु और सतरूपा की कथा सुनकर भावविभोर हुए श्रोता: क्रांतिकारी नागा बाबा

कभी बेटा तो कभी बेटी को टिकट देकर लड़वाते है – नीतीश कुमार

सिसवन की खबरें :  थाना में तीन मामलों का निष्‍पादन

ईरान ने बीच समुद्र में इजरायली जहाज पर कर लिया कब्जा

Leave a Reply

error: Content is protected !!